नहीं होगी पैसों की कमी, अगर सावन शिवरात्रि पर कर लिए ये खास उपाय - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नहीं होगी पैसों की कमी, अगर सावन शिवरात्रि पर कर लिए ये खास उपाय

सावन की शिवरात्रि का हिंदू धर्म में बड़ा महत्व होता है। सावन की शिवरात्रि 26 जुलाई 2022 को

सावन की शिवरात्रि का हिंदू धर्म में बड़ा महत्व होता है। सावन की शिवरात्रि 26 जुलाई 2022 को मनाई जाएगी। ज्योतिष के जानकारों की मानें तो सावन की शिवरात्रि इस साल बहुत खास होने वाली है। इस बार शिवरात्रि शिव गौरी संयोग बन रहा है। इस शुभ संयोग में भगवान शिव की आराधना करने से जीवन के सारे दुख कट सकते हैं। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक सावन शिवरात्रि के दिन कुछ खास उपायों को करने से संतान प्राप्ति और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है तो आइए जानते हैं सावन शिवरात्रि के उपाय…
1.  सावन में शिवरात्रि के दिन सुबह स्नान के बाद पीले रंग के कपड़े पहनकर भोलेनाथ की पूजा करें और शिवलिंग पर 108 बिल्वपत्र अर्पित करें। बिल्वपत्र अर्पित करते समय भोलेनाथ के मंत्र ओम नमः शिवाय का जाप करना शुभ होता है। इस उपाय को करने से विवाह में बार-बार आ रही अड़चन दूर हो जाएगी।
1658735417 sawan2
2. आर्थिक कष्टों से मुक्ति पाने के लिए ज्योतिष अनुसार सावन शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर एक एक करके दूध, दही, चीनी, शहद और घी से अभिषेक करें। फिर जल चढ़ाएं। जलाभिषेक के समय ॐ पार्वतीपतये नमः मंत्र का उच्चारण करें। मान्यता है कि शिवरात्रि के दिन किस तरह जलाभिषेक करने से भगवान शिव प्रसन्न होकर सुख-समृद्धि आशीर्वाद देते हैं।
1658735466 sawan3
3. सावन शिवरात्रि के दिन सवा किलो जौ लेकर एक साफ कपड़े में बांध लें। इसके बाद इस पोटली को शिवलिंग से स्पर्श करवा दें और फिर इसे अलमारी या फिर तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से घर में कभी भी पैसों की कमी नहीं होगी।
4. अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में काल सर्प दोष है, तो सावन शिवरात्रि के दिन ईशान कोण में घी का दीपक जलाकर शिवजी के मंत्रों का जाप करें। इसके साथ ही घर के मुख्य द्वार में हल्दी से स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।