आर्थिक तंगी हो जाएगी छूमंतर, मनी प्लांट ही नहीं इस पौधे को भी घर में लगाने से होती है पैसे की बरसात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आर्थिक तंगी हो जाएगी छूमंतर, मनी प्लांट ही नहीं इस पौधे को भी घर में लगाने से होती है पैसे की बरसात

हर कोई चाहता है कि घर में हमेशा सुख-शांति समृद्धि के साथ ही लक्ष्मी जी की भी कृपा

हर कोई चाहता है कि घर में हमेशा सुख-शांति समृद्धि के साथ ही लक्ष्मी जी की भी कृपा बनी रहे। ऐसे में लोग दिन-रात मेहनत करने के साथ ही कई ऐसे उपाय भी करते हैं जिससे घर में धन की कभी कोई कमी न आए। इसके लिए अक्सर घरों में मनी प्लांट लगाया जाता है और मान्यता है कि मनी प्लांट लगाने से घर में पैसा आता है। कहा तो ये भी जाता है कि मनी प्लांट को घर में लगाने से धन-संपत्ति की कभी कमी नहीं होती।
1650521178 fen2
लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक और ऐसा पौधा है जो कि मनी प्लांट से भी ज्यादा कारगार है।फेंगशुई में जेड प्लांट या क्रासुला ओवाटा को कॉइन प्लांट कहा जाता है। फेंगशुई में इस पौधे को धन-दौलत और संपन्नता से जोड़ कर देखा जाता है। आइए जानते हैं फेंगशुई के अनुसार क्या हैं कॉइन प्लांट लगाने के फायदे।
इस पौधे को धन-संपत्ति का पौधा कहा गया है। कहा जाता है कि इसे घर में लगाने से आर्थिक तंगी नहीं होती और सभी कर्जों से भी छुटकारा मिल जाता है। साथ ही मान्यता है कि कॉइन प्लांट से आय के भी नए रास्ते खुलते हैं।
फेंगशुई के अनुसार कॉइन प्लांट धन को चुंबक की तरह आकर्षित करता है। इसके सही ढ़ग से बढ़ने से आय में दिन दूनी रात चौगुनी वृद्धि होती है।
1650521195 fen3
कॉइन प्लांट को घर के अंदर लगानी की सबसे सही दिशा है ईशान कोण यानि की उत्तर-पूर्व की दिशा। इस दिशा में लगा कॉइन प्लांट तरक्की और उन्नति ले कर आता है।
दुकान या ऑफिस में तरक्की और समृद्ध लाने के लिए कॉइन प्लांट को दुकान के मेन गेट के पास या दक्षिण-पूर्व हिस्से में लगाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।