दुकान में लग जाएगी ग्राहकों की लाइन ,अखंडित मिर्च और एक बेदाग नींबू से करें ये उपाय - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दुकान में लग जाएगी ग्राहकों की लाइन ,अखंडित मिर्च और एक बेदाग नींबू से करें ये उपाय

आज हम भी आपको ऐसे ही पांच उपाय बता रहे हैं। इन उपायों के बारे में कहा जाता

आज हम भी आपको ऐसे ही पांच उपाय बता रहे हैं। इन उपायों के बारे में कहा जाता है कि इससे आपके व्यापार में बहुत मुनाफा होगा।
1674042274 taraki1
कई बार ऐसा होता है कि हम दुकान खोलकर दिन भर बैठे रहते हैं। लेकिन इक्का-दुक्का ही ग्राहक आते- जाते हैं और दुकान ठप्प होने के कगार पर होती है। ऐसे में हम आपको बताएंगे दुकान के लिए चमत्कारी उपाय जिन्हे करने से दुकान में लग जाएगी ग्राहकों की लाइन।
दुकान के वृद्धि के लिए भी एक उपाय किया जाता है। इसके तहत एक लोहे की कील में काले धागे में सात हरी अखंडित मिर्च और एक बेदाग नींबू बांध दें। इसे मंगलवार या शनिवार को दुकान में लटकाएं।
दुकान का कारोबार शुरू करने से पहले एक चांदी की कटोरी में धनिया रखकर उसमें चांदी से बनी श्रीलक्ष्मी जी और गणेश जी की प्रतिमा स्थापित कर दें। इसे दुकान में पूर्व की ओर मुख करके रखें। इससे लाभ मिलने की मान्यता है।
कई बार दुकान में ग्राहकों के आने की संख्या काफी कम हो जाती है। इस समस्या को दूर करने के लिए मिट्टी के चार अलग-अलग बर्तन में जौ, काले तिल, साबुत हरे मूंग और पीली सरसों भरकर रख दें। इन चारों पात्रों को एक साल के लिए दुकान में रखा जाता है। और फिर नदी में प्रवाहित कर दिया जाता है।
1674042559 nsakfkkjnj
पान के पत्तो में शम्मी के पेड़ की थोड़ी सी लकड़ी लपेटकर अपने गल्ले में रखे। इससे भी किसी का किया हुआ तंत्र ख़त्म हो जाएगा।
जब भी दुकान में कदम रखे अपना दाहिना पैर पहले रखे, यानि राईट वाला पैर और जब भी दुकान से निकले बायाँ पैर यानि लेफ्ट पैर पहले बाहर रखे।
दुकान में श्रीकुबेर यंत्र स्थापित करने से भी लाभ होता है। इसे शुक्ल पक्ष में स्थापित करना चाहिए। इससे बिजनेस में हानि नहीं होने की मान्यता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।