आज हम भी आपको ऐसे ही पांच उपाय बता रहे हैं। इन उपायों के बारे में कहा जाता है कि इससे आपके व्यापार में बहुत मुनाफा होगा।
कई बार ऐसा होता है कि हम दुकान खोलकर दिन भर बैठे रहते हैं। लेकिन इक्का-दुक्का ही ग्राहक आते- जाते हैं और दुकान ठप्प होने के कगार पर होती है। ऐसे में हम आपको बताएंगे दुकान के लिए चमत्कारी उपाय जिन्हे करने से दुकान में लग जाएगी ग्राहकों की लाइन।
दुकान के वृद्धि के लिए भी एक उपाय किया जाता है। इसके तहत एक लोहे की कील में काले धागे में सात हरी अखंडित मिर्च और एक बेदाग नींबू बांध दें। इसे मंगलवार या शनिवार को दुकान में लटकाएं।
दुकान का कारोबार शुरू करने से पहले एक चांदी की कटोरी में धनिया रखकर उसमें चांदी से बनी श्रीलक्ष्मी जी और गणेश जी की प्रतिमा स्थापित कर दें। इसे दुकान में पूर्व की ओर मुख करके रखें। इससे लाभ मिलने की मान्यता है।
कई बार दुकान में ग्राहकों के आने की संख्या काफी कम हो जाती है। इस समस्या को दूर करने के लिए मिट्टी के चार अलग-अलग बर्तन में जौ, काले तिल, साबुत हरे मूंग और पीली सरसों भरकर रख दें। इन चारों पात्रों को एक साल के लिए दुकान में रखा जाता है। और फिर नदी में प्रवाहित कर दिया जाता है।
पान के पत्तो में शम्मी के पेड़ की थोड़ी सी लकड़ी लपेटकर अपने गल्ले में रखे। इससे भी किसी का किया हुआ तंत्र ख़त्म हो जाएगा।
जब भी दुकान में कदम रखे अपना दाहिना पैर पहले रखे, यानि राईट वाला पैर और जब भी दुकान से निकले बायाँ पैर यानि लेफ्ट पैर पहले बाहर रखे।
दुकान में श्रीकुबेर यंत्र स्थापित करने से भी लाभ होता है। इसे शुक्ल पक्ष में स्थापित करना चाहिए। इससे बिजनेस में हानि नहीं होने की मान्यता है।