ट्रेन में सोने के लिए हुई जगह की कमी, तो शख्न ने किया ऐसा जुगाड़, Video देख आप कहेगें 'पाजी तुस्सी ग्रेट हो' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ट्रेन में सोने के लिए हुई जगह की कमी, तो शख्न ने किया ऐसा जुगाड़, Video देख आप कहेगें ‘पाजी तुस्सी ग्रेट हो’

भारत में कही भी जाने के लिए ट्रेन को सबसे सुविधाजनक माना जाता है। बस आदि के सफर से अच्छा लोग ट्रेन को ही मानते है। पर आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने वाले है, जिसको देखने के बाद आपको ट्रेन का एक अलग ही नजारा देखने को मिलेगा। लेकिन अगर ट्रेन लंबी दूरी की हो और आप पूरी भीड़ के साथ यात्रा कर रहे हों तो रास्ते में आपको एक ऐसा नजारा जरूर देखने को मिलता होगा, जो सबसे अलग होता होगा। हां हम ऐसा इसलिए बोल रहे है, क्योंकि हमारे पास जो वीडियो है वो आपको पूरी तरह से हंसने पर मजबूर कर देगा।

Untitled Project 2023 09 26T191051.566

इस वीडियो को Hathim_ismayil नाम के इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया गया है। जिसे देखने के बाद आपको ऐसा लगेगा भाई लोग इतना दिमाग ले कहा से आते है। आप भी किसी लम्बी दुरी वाली ट्रेन में सफर करते होंगे, तो आपको भी सीट से जुड़ी कुछ परेशानी का सामना करना पड़ता होगा। लेकिन आज की वीडियो में जो नजारा आपको देखने को मिलेगा। वो सच में काफी अलग है ट्रेन में सफर कर रहे कुछ यात्रीओं ने आराम से सोने के लिए एक अनोखी तरकीब निकाल दी जो आज कल सभी जगहों पर वायरल हो रही है। जुगाड़ करने वाले लोग सीट पर बैठे यात्रियों की तुलना में ज्यादा आरामदायक सफर करते है और क्यों इसके लिए आप वीडियो जरूर देखें।

वायरल वीडियो यहां देखें

 

View this post on Instagram

 

A post shared by hathim ismayil (@hathim_ismayil)

वीडियो में देख सकते हैं, कुछ यात्रियों ने दोनों सीटों के बीच एक चादर बांध रखी है और ये यात्री उस चादर में ऐसे सोकर यात्रा कर रहे हैं जैसे किसी बच्चे को पालने में सोना चाहिए। दरअसल ऐसा करना काफी खतरनाक शाबिल हो सकता है। क्योंकि अगर चादर फटी तो सो रहा व्यक्ति सीधे नीचे गिर सकता है। लेकिन वीडियो में दिख रहा ये शख्स बड़े आराम से गम चादर के ऊपर नजर आ रहा है। इतना ही नहीं कुछ यात्री दोनों सीटों के बीच की जगह में सो रहे हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि ऐसे काम केवल भारतीय लोग ही कर सकते है। इस वीडियो को अब तक 9 लाख से ज्यादा नेटिजन्स देख चुके हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।