सिर में लगी थी गोली, फिर भी नहीं थी कानो-कान खबर, मात्र सिर दर्द ले डॉक्टर के पास पहुंचे इस व्यक्ति को पता चला सच! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सिर में लगी थी गोली, फिर भी नहीं थी कानो-कान खबर, मात्र सिर दर्द ले डॉक्टर के पास पहुंचे इस व्यक्ति को पता चला सच!

आपने हमेशा से एक बात सुनी होगी की जागो रखे साइयाँ मार सके न कोई जिस भी इंसान

आपने आजतक कभी गोली की आवाज़ सुनी हैं? नहीं न सोचिये अगर दूर से गोली चले भी तो कान सुन्न पड़ जाते हैं। ऐसे में किसी को गोली छूकर भी चली जाये तो उसकी आधी जान तो वही निकल जाने को हो जाती हैं। सिर्फ गोली के छूने पर भी इंसान की शरीर से खून की धराये बेहनी शुरू हो जाती हैं। और सर पर तो ऐसा लगता हैं कि जैसे मौत ही छूकर निकली हो। 1689749823 brain injury
तो ज़रा सोचिये अगर गोली ही लग जाये तो इंसान का बचना भी मुश्किल हो जाता हैं। और अगर शरीर के सबसे नाज़ुक हिस्से दिमाग में गोली लग जाये तो इंसान फिर सीधा मौत के घात उतरता हैं। लेकिन चलो ये तो रही आम लोगों की बात लेकिन कहते हैं न कि कुछ लोग अपनी किस्मत खुद भगवान् के हाथो लिखवाकर आते हैं। एक ऐसे ही शख्स के सिर में गोली लग गई और उसे पता ही नहीं चला। सोचिये ज़रा वो तो तेज़ दर्द की शिकायत लेकर डॉक्टरों के पास पहुंचा था, लेकिन जो कुछ भी उसे पता चला उसने उसके होश ही उड़ा डाले, और सच में वो किसी के भी होश उड़ा सकता है। चलिए जानते हैं एक अजीबोगरीब कहानी, जो डॉक्टरों को भी हैरान कर रही है वो आखिर हैं तो हैं क्या?
सिर में निकल गई गोली और नहीं हुई खबर 
1689749842 types of headache header
अब बात करे डेली स्टार से मिली इस रिपोर्ट कि तो,अर्जेंटीना में रहने वाले एक शख्स के साथ ये अजीब हादसा घटा। जिसकी उसे खबर ही नहीं लग पाई। दरहसल 38 साल के इस शख्स के साथ एक बार लूट-पाट की एक घटना घटी थी। जिस दौरान हाथा-पाई में लुटेरों ने उसे ज़मीन पर पटक मारा था। इसके बाद उसे सिर में दर्द की शिकायत हुई और वो सैन मार्टिन अस्पताल में पहुंचा। लेकिन उसे इस बात की तो कोई खबर ही नहीं थी की उसके सिर में एक गोली हैं। उसे तो महज़ यही लग रहा था कि उसके सिर में इस हाथा-पाई के चलते कुछ चोंटे आ गई हैं जो उसे दर्द दे रही हैं। 
1689749868 bullets gun
लेकिन डॉक्टरों ने जब उसकी ध्यानपूर्वक जांच की तो मामला कुछ अलग ही रूप में सामने आया। शख्स के सिर में पीछे की तरफ एक छेद था, जो गोली मारे जाने की वजह से हुआ था, लेकिन सबसे ज़्यादा हैरानी इस बात की थी कि गोली लगने के बाद भी शख्स ज़िंदा खड़ा ऐसे हुआ हैं। 
‘जाको रखे साइयाँ मार सके न कोई’
1689749881 brain injury 2
किसी ने ये कहावत सच ही कही हैं कि जब तक भगवान् के घर से बुलावा ना आये तब तक चाहने वाला इंसान भी उसकी शरण में नहीं जा सकता। ऐसा ही कुछ हुआ इस व्यक्ति के साथ। क्योकि शख्स के दिमाग में गोली लगी तो थी लेकिन सबसे अनोखी बात तो ये थी कि मस्तिष्क के उन हिस्सों में नहीं पहुंची जो बेहद ही नाजुक और ज़रूरी होते हैं। और यही वजह थी के उसे दर्द तो हुआ लेकिन उसकी जान पर कोई खतरा नहीं बन सका। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।