इस गांव में नहीं हैं मोबाइल नेटवर्क का एक भी टावर, यह गलती करने पर भी मिलती हैं सख्त से सख्त सज़ा! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस गांव में नहीं हैं मोबाइल नेटवर्क का एक भी टावर, यह गलती करने पर भी मिलती हैं सख्त से सख्त सज़ा!

जहा एक ओर आज के समय में कोई अपने फ़ोन के बिना एक मिनट रह सकता हैं तो

आज एक ऐसा दौर आ चूका हैं जब इंसान एक वक्त के खाने के बिना तो रह भी सकता हैं लेकिन एक मिनट के लिए भी अपने फ़ोन के बिना नहीं रह सकता हैं। लेकिन आज भी कुछ जगह ऐसी हैं जहा मोबाइल नेटवर्क के लिए टावर लगाना सख्त मना हैं। छत्तीसगढ़ में एक ऐसा गांव है जहां पक्षियों को रेडिएशन से बचाने के लिए मोबाइल टावर लगाने की इजाजत नहीं है. बल्कि इतना ही नहीं यहां तो पक्षियों को नुकसान पहुंचाने वाले को गांव वाले सजा के तौर पर जुर्माना लगाते हैं. और यही एक सबसे बड़ा उदहारण हैं कि जिस दुनिया में लोग लगातार मोबाइल और इंटरनेट के जरिए जुड़े रहना चाहते हैं, वहीं दुनिया में कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो पक्षियों की ख़ातिर और उनके अच्छे जीवन के लिए इससे दूर रहना चाहते हैं. ये लोग छत्तीसगढ़ के गरियाबंद ज़िले के लचकेरा के निवासी हैं, जिन्होंने ख़ुद ही अपने पड़ोस में किसी भी सेल टावर की अनुमति नहीं दी है, क्योकि उन्हें डर है कि इससे निकलने वाले विकिरण (mobile radiation) से asian openbill stork पक्षी प्रभावित होंगे और उनकी सेहत पर इसका बेहद ही बुरा प्रभाव पड़ेगा। 
दरअसल आपको बता दे कि ये एक पक्षी प्रवासी हैं और हर साल इस क्षेत्र में कुछ अंतराल के लिए आते हैं. वहीं गांव में रहने वाले उन 600 परिवारों को हमेशा ये डर बना रहता है कि मोबाइल टावर इन पक्षियों के जीवन, प्रजनन और चलने-फिरने और उड़ने की क्षमताओं को प्रभावित करेंगे और इन्हे भारी नुक्सान पहुचायेगा।
1689663025 pair of asian openbill 28anastomus oscitans 29 by shantanu kuveskar
इसी से सम्बंधित गांव के सरपंच उदय निषाद ने मीडिया को बताया कि, ‘लोग कनेक्टिविटी कमज़ोर इसलिए रखना चाहते हैं, ताकि पक्षियों को नुक़सान न हो, क्योंकि पेड़ों पर घोंसला बनाने के लिए इन्हें शांत जगह की तलाश होती है. यह गांव के लोगों का इन openbill stork के प्रति उनका प्यार है, जो उन्हें मोबाइल फ़ोन सेवा देने वाली कंपनी और उनके प्रलोभन से दूर रखता है’.
1689663049 tower installation
लेकिन सबसे खास बात तो यह है की इस विषय को गंभीरता से लेते हुए लचकेरा की ग्राम पंचायत ने एक प्रस्ताव जारी करते हुए किसी भी नेटवर्क कंपनी को अपनी सीमा में मोबाइल टावर लगाने की इजाज़त से रोक लगा रखा है जिसके चलते यहां कोई भी नेटवर्क टावर नहीं हैं इतना ही नहीं बल्कि जो भी व्यक्ति इन पक्षियों को नुक़सान पहुंचाता या इन्हे सताता हुआ  पाया जाता है, उस पर 1,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया जाता है। 
1689663064 tower climber scaled
इन दिनों मानसून के दौरान हज़ारों की संख्या में ओपनबिल सारस लचकेरा की ओर आते रहते हैं और लगभग दिवाली के त्यौहार को खत्म करके चले जाते हैं. भारत और दक्षिण पूर्व एशिया में व्यापक रूप से पाये जाने वाले ये पक्षी चमकदार काले पंखों और पूंछ के साथ भूरे या सफेद रंग के होते हैं. वे बड़े मोलस्क, पानी के सांप, मेंढक और बड़े कीड़ों को खाते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।