कहीं से भी खुशियां नहीं मिल रही, हमेशा बनी रहती है टेंशन तो आज से शुरु कर दें कोई भी ये एक काम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कहीं से भी खुशियां नहीं मिल रही, हमेशा बनी रहती है टेंशन तो आज से शुरु कर दें कोई भी ये एक काम

अकसर हमेशा अपने आस-पास के बहुत से लोगों को ये कहते सुना जाता है कि परेशानियां जैसे खत्म

अकसर हमेशा अपने आस-पास के बहुत से लोगों को ये कहते सुना जाता है कि परेशानियां जैसे खत्म होने का नाम ही नहीं लेती हैं। हर रोज एक नई परेशानी आ जाती है। ज्यादातर लोग प्रतिदिन इस तरह की समस्याओं का सामना करते हैं, लेकिन कुछ लोगों के जीवन में परेशानियां कुछ ज्यादा ही बढ़ जाती हैं।
1687494749 sadरात में ना करें 
जिसके कारण उनका पूरा जीवन प्रभावित होने लगता है। एक के बाद एक समस्या का सामना करते-करते व्यक्ति को मानसिक तनाव होने लगता है। ये तनाव व्यक्ति को बीमार करने लगता है। 
1687494407 sad2
वास्तु शास्त्र में ऐसे कई कार्यों के बारे में विस्तार से बताया गया है, जिन्हें करने से सुख-सौभाग्य की प्राप्ति होती है। 
1687494489 sad3
वहीं कुछ ऐसे कार्य भी हैं, जिन्हे करने से माता लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं। साथ ही वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे कार्यों का जिक्र मिलता है जिन्हें हमें कभी भी नहीं करना चाहिए।
1687494625 sad4
शाम के समय तुलसी में जल चढ़ाना और उसकी पत्तियां तोड़ना सही नहीं माना जाता है। क्योंकि ऐसा करने से घर से देवी लक्ष्मी हमेशा के लिए चली जाती हैं। जातक लाख प्रयासों के बावजूद भी धन अर्जित नहीं कर पाते हैं।
शाम के समय कभी भी सोना नहीं चाहिए, जिस घर में लोग शाम के समय सोते हैं वहां देवी लक्ष्मी कभी भी निवास नहीं करती हैं। इसलिए भूलकर भी शाम के समय घर में नहीं सोना चाहिए।
1687494509 tu4
ज्योतिष की मानें तो कभी भी किसी की घड़ी उधार में नहीं लेनी चाहिए। ऐसा माना जाता है कि किसी दूसरे की घड़ी उधार लेने से अपना समय भी खराब हो सकता है। ऐसा करना आपके जीवन में दुर्भाग्य को न्योता दे सकता है।
अक्सर महिलाएं घर में कोई चीज खत्म हो जाने पर पड़ोसी से उधार लेती हैं, नमक और चीनी उधार में लेना एक आम बात है। लेकिन आपको कभी भी किसी से नमक नहीं लेना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि नमक उधार लेने से आप उस व्यक्ति के कर्जदार हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।