तस्वीर में इन बच्चों के अलावा छिपा है एक सांप,आपने देखा क्या? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तस्वीर में इन बच्चों के अलावा छिपा है एक सांप,आपने देखा क्या?

इन दोनों छोटे बच्चों की फोटो ने लोगों के दिमाग को घूमा कर रख दिया है। क्योंकि इस

इन दोनों छोटे बच्चों की फोटो ने लोगों के दिमाग को घूमा कर रख दिया है। क्योंकि इस फोटो में केवल ये दोनों बच्चे ही नहीं बल्कि एक सांप भी है। लेकिन शायद वो आपको दिखाई नहीं दे रहा हो। यदि हमारे बोलने से पहले ही आपने उस सांप को देख लिया है तो वाकई आपकी आंखे बहुत तेज है,लेकिन अगर आप अभी तक भी तस्वीर में सांप ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं तो करें आप कोशिश क्या पता आपको शायद मिल ही जाए। 
1572268169 snek (2)
यह तस्वीर ऑस्ट्रेलिया की है

 वायरल हो रही इस तस्वीर को फेसबुक पेज स्नैक कैचर विक्टोरिया ऑस्टे्रलिया 14 अक्टूबर को शेयर किया था। पोस्ट शेयर करते हुए लिखा गया कि मार्क ने यह तस्वीर मुझे भेजी है। इसमें उनकी बेटी अपने दोस्त के साथ नॉर्थ इस्ट विक्टोरिया में स्थित अपनी जमीन पर घूम रही थी। उस बीच किसी की भी उस इस्टर्न ब्राउन स्नेक पर नजर नहीं गई। सांप के बारे में उन्हें तब मालूम हुआ जब उन्होंने यह तस्वीर देखी। सांप ने उन्हें देखा तो सही,मगर कुछ किया नहीं क्योंकि ये बच्चे चुपचाप से अपने रास्ते निकल गए। 

सांप यहां छुपा है

खबर के अनुसार फोटो में दिखाई दे रहा सांप काफी जहरीला है। इस पोस्ट के जरिए लोगों को बताया जा रहा है कि जंगल में ट्रेकिंग के वक्त आस-पास देख कर चलो। 
1572268058 viral
ताकि कोई दुर्घटना ना हो। बाकी अगर आप अब तक भी सांप को ढूंढ नहीं पाए हैं तो आपको बता दें कि सांप बच्चों की दाई ओर घास में उनके पैरों की कुछ कदमों की दूरी पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।