युवक ने Metro में किया 'चोली के पीछे क्या है' गाने पर डांस, दोस्तों ने की सिफारिश तो कर दिया 'पोल डांस' भी, वीडियो हुआ Viral - Punjab Kesari
Girl in a jacket

युवक ने Metro में किया ‘चोली के पीछे क्या है’ गाने पर डांस, दोस्तों ने की सिफारिश तो कर दिया ‘पोल डांस’ भी, वीडियो हुआ Viral

युवक पहले तो खलनायक फिल्म के फेमस “चोली के पीछे क्या है” गाने पर डांस करता है। इस

फेमस होने का सपना हर कोई देखता है। जहां देखों रील बनाने के लिए लोग नियमों को तोड़ने के लिए भी तैयार रहते हैं। कई बार लोग अपनी इन्हीं हरकतों की वजह से मुसिबत में भी फंस जाते है साथ ही जिस सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए रील बना रहे होते है वहां से भी उन्हें लोगों की सुनने के लिए मिलती हैं। यूं तो लोग अपनी अजीबों-गरीब हरकतों को रिकॉर्ड करने के लिए कहीं भी लग जाते है लेकिन दिल्ली मेट्रो उन सभी का मन पसंदीदा प्लेस है। कितने ही सख्त कानून क्यों ना हो जाए लेकिन वो बाज नहीं आते है। अब इन जनाब को देख लीजिए, जिन्हें  ना इस बात की चिंता है कि वह जो डांस कर रहे है वो अपने दोस्तों के साथ नहीं बल्कि पब्लिक प्लेस पर कर रहे है। 
1692702772 20210607074l 1623110822530 1623646582103

‘चोली के पीछे क्या है’ गाने पर नाचना शुरू
यह वीडियो दिल्ली मेट्रो का है, जहां पर यह युवक अपनी मस्ती में अलग-अलग डांस स्टेप कर रहा है। वहीं लोग उसे घूर कर देख रहे है। युवक पहले तो खलनायक फिल्म के फेमस “चोली के पीछे क्या है” गाने पर डांस करता है। इस दौरान यह भाईसाहब अपने गले में चुन्नी भी लिए रखते है। वहीं ऐसे देखते हुए एक युवक पोल डांस की डिमांड कर देता है। फिर क्या था, यह जनाब उनकी भी बात मान लेते है पोल डांस करने लग जाते है। अभी पोल डांस खत्म ही हुआ था कि सामने से बेली डांस की मांग आ जाती है। फिर क्या लड़के ने वो भी कर के लोगों का मनोरंजन किया। 

कमेंट में युवक को लोगों ने लगाई लताड़
मेट्रो में डांस करते हुए युवक को देखते हुए बेशक कुछ लोगों ने उसे अलग-अलग डांस मूव्स करने के लिए कहा हों लेकिन दूसरी और कुछ ऐसे भी लोग थे जो जनाब की हरकतों को देख अपना माथा पकड़ रहे थे या कहे कि युवक को वहीं सुनाने को तैयार थे। हालांकि मेट्रो में युवक को किसी ने कुछ ना कहा हो लेकिन कमेंट सेक्शन में लोगों ने जमकर भड़ास निकाली है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘मेट्रो में बैठे हुए अन्य लोग शांत क्यों थे उन्होंने इस युवक को क्यों नहीं रोका।’ वहीं एक यूजर लिखता है- क्या है ये, दिल्ली मेट्रो की बेइज्जती कर रखी है। वहीं एक अन्य यूजर लिखता है- ऐसे लोगों को सजा मिलनी चाहिए साथ ही इनका मेट्रो में भी 1 साल तक जाना बंद कर देना चाहिए।
1692702689 capture hgdfhf

10 जुलाई का वीडियो हो रहा वायरल
सोशल मीडिया पर कौनसी वीडियो या तस्वीर कब वायरल हो जाए यह कोई नहीं जानता है। ऐसे ही यह वीडियो भी अभी का नहीं बल्कि 10 जुलाई का है, जो अब जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @duupdates एकाउंट ने शेयर किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।