दुनिया के सबसे बड़े सांप, एक की तो 50 फीट तक है लंबाई! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दुनिया के सबसे बड़े सांप, एक की तो 50 फीट तक है लंबाई!

snake 11
सांप खतरनाक होते है, जहरीले होते है ये हम सब जानते हैं।
snake1
लेकिन आज हम आपको दुनिया के कुछ बड़े सांपों के बारे में बताने वाले हैं।
African Rock Python
5 नंबर पर African Rock Python आता है इसकी लंबाई 9 से 12 फीट और वजन 56 किलो तक हो सकता है।
Amethystine Python
4 नंबर पर Amethystine Python आता है, इसकी लंबाई 27 फीट तक हो जाती है।
Green Anaconda
3 नंबर पर Green Anacondaआता है, ये 30 फीट तक लंबे और 226 किलो तक वजनी हो सकते हैं।
Reticulated Python
2 नंबर पर Reticulated Python आता है, ये 20 फीट तक लंबे हो सकते हैं।
Titanoboa
1 नंबर पर Titanoboa आता है। ये डायनासोर के समय में पाये जाते थे।
Titanoboa 2
इनका कद 50 फीट तक जा सकता था और ये 1000 किलो से ज्यादा वजनी होते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।