फोटो खींचने के चक्कर में महिला की हो गई बेइज्जती, सबके सामने हुई पानी-पानी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फोटो खींचने के चक्कर में महिला की हो गई बेइज्जती, सबके सामने हुई पानी-पानी

सभी लोग शादी में दूल्हा और दुल्हन की फोटो खींच रहे थे। तभी एक महिला फोटो खींचने में

सोशल मीडिया पर अपडेट रहने के लिए लोग कही भी जाते है तो सबसे पहले अपने फोन से फोटो खींचकर उसको सोशल मीडिया पर अपलोड करते है। कभी-कभी फोटो लेने में कुछ ऐसा हो जाता है, जो हाशि का पात्र बन जाते है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसने सभी लोगों का ध्यान अपने तरफ खींचा है। जब आप भी किसी शादी में जाते होंगे, तो आप सबसे पहले ये चाहते होंगे कि कोई अच्छा सा जगह मिले जिस जगह पर हम एक अच्छी सी फोटो खींच पाए। 

वायरल वीडियो को देखकर आपको थोड़ी हैरानी भी होगी और आपको हैरानी भी होगी कि सच में लोग आखिर क्यों इतने बिजी हो जाते है फोटो खींचने में, वीडियो देखने से किसी शादी समारोह का लग रहा है। सब कुछ अच्छे से चल रहा था। सभी लोग शादी में दूल्हा और दुल्हन की फोटो खींच रहे थे। तभी एक महिला फोटो खींचने में इतनी बिजी हो जाती है कि, उसको ये भी नहीं पता चलता है कि उसके साथ आने वाले कुछ समय में क्या होने वाला है। 
1677147238 srtgfgb
वीडियो में देखने से आपको पता चल गया होगा कि क्यों फोटो खींचने के चक्कर में महिला की हो गई बेइज्जती, सबके सामने हुई पानी-पानी हो गई। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम से इस वीडियो को ‘hyderabadi_jaan’ नाम के पेज से शेयर किया गया है। वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। जबकि, करीब दो लाख 40 हजार लोग वीडियो को पसंद कर चुके हैं। वहीं, वीडियो भी बड़े मस्त-मस्त आए है। 
1677147110 df
एक यूजर कमेंट करता है “हू..लेकिन दूल्हा दुल्हन नहीं हिलने चाहिए”, वही दूसरा यूजर कमेंट करता है “यही असली दुनिया का रंग है….जिसके इतने प्यार से तस्वीरें निकलीं थी बेचारी…अनलोगो को परवाह ही नहीं है के उसकी मदद के लिए आगे आए” 
1677147142 etg
साथ ही एक तीस्ता यूजर भी कमेंट करता है “उस बंदे के हाथ में बेबी था फिर भी हमने मदद की” एक अन्य यूजर लिखता है “एक बात तो एच दीदी ने फोन बचा लिया” 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।