महिला को अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे थे कब्रिस्तान, के तभी आंखें खोल ज़िंदा हो उठी महिला! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महिला को अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे थे कब्रिस्तान, के तभी आंखें खोल ज़िंदा हो उठी महिला!

ज़िन्दगी और मौत का फैसला हमेशा भगवान के हाथ में रहा हैं वो चाहे तो इंसान ज़िंदा वो

कहते हैं ज़िन्दगी हो या मौत ये सब ऊपरवाला तय करता हैं अगर उसकी मर्ज़ी हो तो पल भर में इंसान ज़िंदा और अगर उसकी मर्ज़ी न हो तो पल भर में इंसान ज़िन्दगी से हाथ धो बैठता हैं. अगर कोई इस बात को न भी मानना चाहे तो कुछ घटनाएं ऐसी होती हैं, जो हमें मानने के लिए मजबूर कर देती हैं. कुछ ऐसा ही हुआ थाईलैंड में एक महिला की मौत के बाद. उसे लेकर जब अंतिम संस्कार के लिए लोग जा रहे थे, तभी महिला बीच रास्ते में अचानक ज़िंदा हो गई.
1688450484 baffling moment dead woman woke 828655321
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना एक 49 साल की महिला चातापोर्न स्रिफोनला (Chataporn Sriphonla) के साथ घटी. महिला की सांस नहीं चल रही थी और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. उसे लेकर लोग अंतिम संस्कार के लिए जा रहे थे, तभी रास्ते में महिला ज़िंदा हो गई और वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई क्योंकि किसी को भी ऐसी स्थिति की उम्मीद बिल्कुल नहीं थी.
मरने के बाद ज़िंदा हो गयी महिला
1688450492 72747605 0 image a 1 1688230592931
ये घटना थाईलैंड के उडोन थानी प्रोविंस में 29 जून को घटी. पैरामेडिक्स को लगा कि महिला की सांसें बंद हो चुकी हैं और वो अब अपनी जान गंवा चुकी है. चूंकि महिला को पहले से लिवर कैंसर था और डॉक्टरों ने पहले ही उसके बचने के चांस काफी कम बताए थे, ऐसे में उसकी मां को भी लगा कि बेटी की मौत हो चुकी है. लोगों को दुख था कि महिला आखिरी वक्त अपने परिवार के साथ जीना चाहती थी लेकिन उसकी मौत रास्ते में ही हो गई. उसके अंतिम संस्कार का इंतज़ाम किया गया और एक गाड़ी में उसके शव को लेकर यात्रा शुरू हुई. रास्ते में थोड़ी देर बाद ही महिला ने अपनी आंखें खोल दीं और गाड़ी में मौजूद लोगों की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई.
ताबूत से आँखें खोल ज़िंदा निकली महिला 
1688450500 72747103 12254287 image a 2 1688228590036
अंतिम संस्कार के लिए जा रहे लोग तो डर गए लेकिन महिला के माता-पिता इस चमत्कार पर बेहद खुश थे. उनका मानना था कि उनकी बेटी अपने बच्चों के लिए वापस आ गई है और ये गुड न्यूज़ उन्होंने सभी को बताई. उसे जल्दबाज़ी में अस्पताल में भर्ती कराया गया और वो अब भी डॉक्टरों की निगरानी में है. वैसे थोड़े दिन पहले इक्वाडोर से भी इसी तरह एक महिला के ताबूत के अंदर ज़िंदा होने की घटना सामने आई थी. हालांकि एक हफ्ते बाद फिर से उसकी मौत हो गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।