महिला ने रात के अंधेरे में पेड़ पर लटका देखा भूत, वायरल वीडियो देख आपको भी याद आ जाएगी नानी! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महिला ने रात के अंधेरे में पेड़ पर लटका देखा भूत, वायरल वीडियो देख आपको भी याद आ जाएगी नानी!

महिला को रात को नींद नहीं आ रही थी, जिस वजह से उसने बालकनी में घूमने का फैसली

“भूत” ये शब्द सुनते ही लोगों के रौंगटे खड़े हो जाते है, क्योंकि हम सबने भूत, पिशाच और राक्षसों के बारे में कई डरावनी कहनियां सुनी होती हैं। लेकिन हम आपको बोले की एक महिला ने अपनी आंखों से भूत देखा है तो, शायद आपको यह सुनने में थोड़ा अटपटा लग रहा होगा या आप इसे झूठ भी समझ रहे होंगे। लेकिन यह सच है, एक महिला ने अपने घर के बाहर पेड़ से लटका भूत देखा था, जिसके बाद डर के मारे वह पूरी रात हनुमान चालीसा पढ़ती रही। 
सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है, वहीं अब पेड़ पर लटके इस भूत की वीडियो भी जमकर वायरल हो रही है। एक महिला बताती है कि उसे रात को नींद नहीं आ रही थी, जिस वजह से उसने बालकनी में घूमने का फैसली लिया। लेकिन उसने वहां जो देखा उसके बाद उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। 
1692787820 13053 bhootpret
दरअसल महिला ने बालकनी के सामने वाले पेड़ की शाखा पर अजीब सी चीज को लटका हुआ देखा। जिसे देखने के बाद महिला डर गई और 10 मिनट तक हनुमान चालीसा पढ़ती रही। बता दें कि अनिरुध जाशी नाम के एक्स अकाउंट से महिला का वीडिया शेयर किया गया है।
1692787829 nighty 1692782451
लेकिन अब सवाल है कि क्या वहां भूत था या फिर कुछ और..असलियत जानकर आप भी अपना पेट पकड़ कर हंसने का मजबूर हो जाएंगे। बता दें कि अगली सुबह महिला हिम्मत करके बालकनी में गई। लेकिन उसने वहां जो देखा उसके बाद उसे हंसी भी आई और गुस्सा भी। महिला बताती है किसी ने नाइटी पर हंगर लगा कर उसे पेड़ पर लटका दिया था और रात में उसे सिर्फ नाइटी दिखी, हैंगर नहीं।

सुबह रिकॉर्ड हुए वीडियो में आप देख सकते है कि यदि कोई महिला पेड़ पर ऐसे नाइटी लटकाएगी तो केवल सामने वालों की ही नहीं बल्कि सभी को हनुमान चालिसा याद आ जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।