महिला ने ऑर्डर किया था ज्वेलरी, लेकिन डिलीवरी में निकला 'खाली क्रीम का डब्बा', तो ऐसे बताया बात, Video देखें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महिला ने ऑर्डर किया था ज्वेलरी, लेकिन डिलीवरी में निकला ‘खाली क्रीम का डब्बा’, तो ऐसे बताया बात, Video देखें

वीडियो में उनके बताने के तरीके ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा हैं। उन्होंने अनुमान लगाया कि

आज इंटरनेट के समय में सभी चीजे कितनी आसान बनती जा रही है। जहां पहले कोई किसी से फ़ोन पर आमने-सामने देखते हुए बात करने के बारे में सोच नहीं सकता है वही आज कोई भी अपने मोबाइल से कही भी बड़े आसानी से किसी से भी बात कर सकता है। इंटरनेट ने सभी चीजों के काफी सरल बना दिया है। आज आप घर बैठे बड़ी आसानी से किसी भी चीज को किसी भी पते पर माँगा सकते है। पिछले कुछ वर्षों में ऑनलाइन शॉपिंग तेजी से बढ़ी है, लेकिन कहा  जाता है ना सभी चीजे के दो पहलु होते है और ऑनलाइन शॉपिंग के साथ भी कुछ ऐसा ही है। 
1688298902 online shopping addiction scaled
हाल ही के सालो में हमारे सामने कई ऐसे मामले आए है जिसमें ऑनलाइन शॉपिंग में ठगी का मामला देखा गया है। हाल ही में सामने आए एक कहनी के अनुसार एक महिला को ऑनलाइन शॉपिंग करना तब भारी पड़ गया, जब उसने ऑनलाइन सामान खरीदने के बाद उसको खोल के देखा। सोशल मीडिया पर आए जानकारी के अनुसार कंटेंट क्रिएटर ऐश्वर्या खजूरिया ने एक बटरफ्लाई ब्लैक ब्रेसलेट खरीदा लेकिन डिलीवर किए गए पैकेज को खोलने के बाद वह अंदर एक खाली क्रीम की डब्बा देखकर चौंक गईं। 

ऐश्वर्या ने तुरंत अपनी ऑनलाइन शॉपिंग के बारे में कहानी को सोशल मीडिया पर शेयर किया। वीडियो सामने आते ही लोग काफी खुश हुए। वीडियो में उनके बताने के तरीके ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा हैं। उन्होंने अनुमान लगाया कि उनके गहनों की पैकेजिंग करने वाला व्यक्ति उनकी त्वचा की देखभाल का काम कर रहा होगा। हो सकता है कि उन्होंने अपना खाली क्रीम कंटेनर पैकेज के अंदर रख दिया हो और खरीदे गए गहने “गलती से” पहन लिए हों। अंत में, प्रभावशाली व्यक्ति ने कहा कि वह निश्चित रूप से प्रोडक्ट को वापस कर देगी।
1688298936 untitled design 64
वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया गया “ठीक है मीशो मैं तुम्हें देखता हूँ, मुझे एक पार्सल मिला, ईपी. 05, पीस: मुझे शर्म आ रही है मुझे वापस लौटाओ, डिलीवरी वाले भैया सोचेंगे ये क्या है। इसके पहले हेयर क्लिप्स के जगह मुझे टमी टकर भेज दिया था लोल वो रख लिया मैंने ख़ुशी से”। अब ये वीडियो वायरल हो रहा है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 30 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके थे और वीडियो को देखने वालों की संख्या एक लाख से अधिक हो चुकी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।