पत्नी कर रही थी वीडियो कॉल पर बात, तभी पति ने ले ली जान, फिर लाश के सामने बैठा रहा रात भर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पत्नी कर रही थी वीडियो कॉल पर बात, तभी पति ने ले ली जान, फिर लाश के सामने बैठा रहा रात भर

जब भी आरोपी की पत्नी फोन पर बात करती थी तो वह उस पर शक किया करता था।

आज कल लोगों को देख कर अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता है कि उनके दिमाग में क्या चल रहा है। अब हाल ही की एक घटना ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। कोटा के कैथून के एक शख्स ने अपनी को मौत के घाट ऊतार दिया और रात भर अपनी पत्नी के लाश के सामने बैठा रहा। जब अगले दिन आरोपी के भाई को धटना की जानकारी लगी तो उसने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने महिला के शव को अपने हिरासत में लेकर पोसटमार्टम के लिए भेज दिया है। 
1694523045 untitled project 2023 09 12t171607.723
शख्स को था पत्नी पर शक 
जानकारी के अनुसार जब भी आरोपी की पत्नी फोन पर बात करती थी तो वह उस पर शक किया करता था। मृतका महिला के मामा का कहना है कि हत्या वालें दिन भी आरोपी कन्हैया शाम को मृत महिला मीना से बहस कर रहा था। जब मीना वीडियो कॉल पर बात कर रही थी, तभी कन्हैया उससे फोन छीन लेता है और उसके अवैध सम्बंधों और भी बातों पर शक करने लगा। इस जगह पर देखा जाए तो इस पूरे मामले में सारी शक और की वजह फोन पर ही जाती है। 
1694523080 untitled project 2023 09 12t165552.775
ऊतार दिया मौत के घाट 
कैथून के थानाधिकारी हरिसिंह ने इस मामले के बारें कहना है कि मीना ठाकुर जिसकी उम्र 29 साल है, वो मध्यप्रदेश के जबलपूर की रहने वाली थी। मीना की शादी कन्हैया से 9 साल पहले हुई थी। अभी कन्हैया की उम्र 33 साल है। कन्हैया के दो बच्चे भी जिनकी उम्र 7 साल लड़की और 4 साल का एक लड़का है। कन्हैया हर बार अपनी पत्नी पर अवैध सम्बंधों को लेकर शक करता था और मीना को जब भी मोबाइन पर बात करते देख लड़ने लगता था। 
1694523135 web photo editor (2)
आरोपी के भाई ने दी पुलिस को जानकारी 
बताया गया घटना वाले दिन करीब रात 9 बजे कन्हैया और मीना के बीच खूब झगड़ा हुआ था, जिसके बाद कन्हैया ने अपनी पत्नी मीना का गला घोंट दिया और तो और वो उसके लाश के पास रातभर कमरे में बैठा रहा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − eight =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।