बीवी को कानोंकान खबर नहीं, पति ने पैदा कर लीं सैकड़ों औलादें, सच सामने आते ही दांव पर लगी शादी! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बीवी को कानोंकान खबर नहीं, पति ने पैदा कर लीं सैकड़ों औलादें, सच सामने आते ही दांव पर लगी शादी!

पति पत्नी का रिश्ता हमेशा एक शीशे की तरह होता हैं जितना साफ़ सुथरा होगा उतना अच्छा नहीं

कहते हैं कि शादी एक ऐसा बंधन हैं जो दो लोगो के एक-दूसरे पर विश्वास के साथ टिका होता हैं. अगर ये विश्वास हो तो रिश्ता जन्मो-जन्मो का होता है और अगर यही विश्वास थोड़ा सा भी डगमगा जाये तो ये रिश्ता भी कुछ दिन नहीं टिक पता हैं. तो साडी बात हैं ये कि जितना साफ-सुथरा रिश्ता होगा, उतना ही लंबा टिकेगा. 
हालांकि कई बार परिस्थितियों तो कई बार कुछ और वजहों से लोगों के बीच दूरियां आ जाती हैं. अगर ये स्थिति पति-पत्नी के बीच आ जाए तो वाकई मामला गंभीर हो जाता है. कुछ ऐसा ही हुआ एक शख्स के साथ, जिसकी पत्नी को उसके पास्ट के बारे में पता चला तो वो बर्दाश्त नहीं कर पाई.
1689659921 86146629
रेडिट पर इस शख्स ने अपनी कहानी सुनाई है और बताया है कि वो अपने पास्ट में कुछ ऐसे काम करता था, जो उस वक्त उसे सही लगते थे. हालांकि शादी के बाद उसने इससे दूरी बनाने की कोशिश की लेकिन एक दिन उसका सच पत्नी के सामने आ ही गया. उस दिन के बाद से उसकी ज़िंदगी में जो भूचाल आया, उसे कोई दूसरा नहीं समझ सकता.
शख्स न जाने कितने बच्चों का है बाप …
1689659937 390c12fc505d96df7ff4d9fd777bdbf4 original
इस आदमी ने अपने बारे में लिखा है कि वो कॉलेज के दिनों में आसानी से पैसे पाने के लिए स्पर्म डोनेशन का रास्ता अपनाया. वो माता-पिता नहीं बन पाने वाले कपल्स की मदद भी करता था और उसे पैसे भी मिलते थे. जब वो अपनी गर्लफ्रेंड और अब पत्नी से मिला, तो उसने ऐसा करना बंद कर दिया. उसकी शादी को 6 हो गए हैं और 2 बच्चे भी हैं. वैसे तो उसने ये काम बंद कर दिया था, लेकिन जब उसे कुछ साल पहले पैसे की ज़रूरत थी, तो उसने एक बार फिर स्पर्म डोनेशन का रास्ता अपनाया. हालांकि ये थोड़े दिन के लिए था और वो अब भूल भी चुका था.
इस तरह सामने आया सच 
1689659953 husband wife
ये बात सामने तब आई, जब पति-पत्नी दोस्तों के बीच बैठे थे और बात बच्चों को कंसीव करने में होने वाली परेशानी पर चल रही थी. ऐसे में शख्स ने कॉलेज में स्पर्म डोनेशन के बारे में बताया. उसकी पत्नी को जैसे ही ये सच पता चला, वो गुस्से में आ गई. घर आने के बाद इस पर उसकी जमकर बहस हुई. शख्स को इसमें कुछ गलत नहीं लग रहा था, लेकिन पत्नी इसे धोखा करार दे रही थी. शख्स की इस पोस्ट पर कुछ लोगों ने उसे सही तो कुछ ने गलत ठहराया. एक यूज़र का कहना था उसके बायोलॉजिकल बच्चे पता नहीं कहां-कहां होंगे और कोई उसके पास आया, तो क्या होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two + seventeen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।