क्या आप जानते हैं 28 वर्षों से रेलवे स्टेशनों पर गूंज रही ‘यात्रीगण कृपया ध्यान दें…’ किसकी आवाज़ है ? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या आप जानते हैं 28 वर्षों से रेलवे स्टेशनों पर गूंज रही ‘यात्रीगण कृपया ध्यान दें…’ किसकी आवाज़ है ?

रेलवे स्टेशन पर आपने यात्रीगण कृपया ध्यान दें ट्रेन नंबर…….यह जरूर सुना होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं

रेलवे स्टेशन पर आपने यात्रीगण कृपया ध्यान दें ट्रेन नंबर…….यह जरूर सुना होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं ये खूबसूरत और आकर्षक आवाज किसकी है। चलिए आज हम आपको रेलवे स्टेशन की इस सुरीली आवाज के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं। रेलवे स्टेशन पर यात्रीगण कृपया ध्यान दें…… लाइन बोलने वाली महिला का नाम सरला चौधरी है। 
1577276703 railway station
रेलवे स्टेशन में यह आवाज पिछले 28 साल से गूंज रही है। बता दें कि पहले तो सरला चौधरी खुद ही रोजाना रेलवे स्टेशन पर यह अनाउंस करती थीं लेकिन बाद में उनकी आवाज को रिकॉर्ड कर लिया गया और बजाने लगे। चलिए बताते हैं सरला चौधरी कौन हैं और कैसे यह रेलवे की आवाज बन गईं। 
1577276767 sarla chaudhary railyway station
बता दें कि सरला चौधरी एनाउंसर के पद पर रेलवे में पिछले कई महीनों से नहीं हैं लेकिन रेलवे में उनकी आवाज एक अलग पहचान बन गई है। रेलवे में एनाउंसर के पद पर साल 1982 में सरला चौधरी ने अप्लाई किया था। इस पद के लिए पहले उन्होंेने टेस्ट पास किया। इसके बाद उनका रेलवे में एनाउंसर बनने का सफर यहां से शुरु हुआ। दैनिक कार्य के भुगतान के आधार पर वह रेलवे में काम करती थीं। उसके बाद सरला चौधरी को चार साल बाद यानी साल 1986 में स्‍थायी पद दे दिया गया। 
1577276863 sarla chaudhary
रिकॉर्डिंग ऐसे होती थी

1577276834 sarla chaudhary
इस दौर में कंप्यूटर नहीं थे। उस समय बहुत मेहनत इसके लिए उन्हें करनी होती थी। उस समय वह ट्रेनों के बारे में एनाउंस अलग-अलग स्टेशन पर जाकर करती थीं। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उस समय 3 से 4 दिन रेलवे की एक घोषणा को रिकॉर्ड करने में लगते थे। अलग-अलग भाषाओं में उन घोषणाओं को रिकॉर्ड करना होता था। जैसे-जैसे समय बदला नई तकनीकें आने लगीं और फिर सारे एनाउंसमेंट संभालने की जिम्मेदारी रेलवे ने रेलवे स्टेशन को दे दी। 
उनकी आवाज आज भी गूंजती है
बता दें कि एनाउंसमेंट का काम पिछले 12 साल पहले ही सरला चौधरी ने छोड़ दिया था और डीएचई विभाग में कार्यालय अधीक्षक पद पर तैनात हो गईं थीं। यही वजह है कि स्टैंड बाय पर उनकी आवाज को सेव कर दिया गया। आज भी ट्रेन में सरला  चौधरी की आवाज हमें यात्रा के दौरान सुनाई देती है। 
1577276913 sarla
जैसे ही यात्री सरला चौधरी की आवाज में यात्रीगण कृपया ध्यान दें सुनते हैं वह चौकन्ने हो जाते हैं और अपनी ट्रेन का समय ध्यान से सुनना शुरु हो जाते हैं। एक इंटरव्यू में सरला चौधरी ने कहा था कि उन्हें तब ज्यादा अच्छा लगता है जब लोग उनकी आवाज की तारीफ करते हैं। बिना उन्हें जाने लोग उनकी आवाज की तारीफ करते हैं यह बात जानकर उन्हें बहुत खुशी होती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।