कुत्ते को गोद में बैठाकर चलाते हुए इस इंसान का वीडियो हुआ वायरल, ड्राइवर की दरियादिली देख लोग बोले, 'यही है सच्चा प्यार!' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कुत्ते को गोद में बैठाकर चलाते हुए इस इंसान का वीडियो हुआ वायरल, ड्राइवर की दरियादिली देख लोग बोले, ‘यही है सच्चा प्यार!’

इंस्टाग्राम अकाउंट @alka_itis पर हाल ही में एक वीडियो सामने आया हैं जिसमे एक ऑटो चालक को ऑटो

दिल को छू लेने वाली सामग्री की आज की खुराक में, हमारे पास एक वीडियो है जो निश्चित रूप से आपके चेहरे पर मुस्कान लाएगा। इसलिए, बेंगलुरु के ट्रैफिक में फंसे एक ऑटो-चालक की गोद में बैठे और आराम करते कुत्ते की एक क्लिप ऑनलाइन वायरल हो गई है। और आपको इसे जरूर देखना चाहिए। अब वायरल हो रहे इस वीडियो को अलका पाल नाम की एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। ट्रैफिक में फंसी होने के दौरान उन्होंने इस अनमोल पल को रिकॉर्ड किया।
1685261385 592559 viral video dog sits on auto driver lap man drives rickshaw bengaluru trending video on google now
इस क्लिप में एक ऑटो-रिक्शा चालक को गोद में एक कुत्ते के साथ दिखाया गया है। दोनों बदनाम बेंगलुरु ट्रैफिक में फंस गए थे और नीरस इंतजार के दौरान एक-दूसरे का साथ दिया। उस आदमी ने अपने प्यारे दोस्त के चेहरे को भी कपड़े से पोंछ दिया और यह नजारा बहुत प्यारा था। यदि आप एक कुत्ते प्रेमी हैं, तो आप हमारे जैसे ही उनके बंधन से प्यार करेंगे।
क्लिप में लिखा है, “बेंगलुरु में बस एक सामान्य दिन।”
कुत्ते को अपनी गोद में बैठाए नजर आया ऑटो ड्राइवर 

इस वीडियो में भी ऐसी ही सेवा नजर आ रही है। वायरल वीडियो में एक ऑटो रिक्शा ट्रैफिक में फंसा दिख रहा है। उसके अंदर उसका चालक बैठा है जिसकी गोद में एक कुत्ता है। वो कुत्ते को प्यार भी कर रहा है, उसकी पीठ सहला रहा है और कुत्ता भी किसी राजा की तरह अपने सिंहासन पर बैठकर उत्साहित नजर आ रहा है। उस ऑटो चालक के पास ना ही कोई कैमरा है और ना ही वो इस वीडियो के लिए पोज दे रहा है। उसके अंदर का असल प्रेम इसी वजह से साफ झलक रहा है।
वीडियो हो रहा है तेज़ी से वायरल
1685261396 befunky collage 2023 05 26t184752.227 one one
इस वीडियो को 29 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक ने कहा कि भगवान करे उस व्यक्ति को वो सब कुछ मिले जो वो हासिल करना चाहता है। जबकि एक ने कहा कि इस व्यक्ति ने अपने लिए सम्मान बटोर लिया है। एक ने कहा कि यही है सच्चा प्यार। एक व्यक्ति ने कहा कि अक्सर लोग कहते हैं कि कुत्तों को पालना महंगा होता है, उन्हें ये वीडियो देख लेना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।