बच्ची के साथ रस्सी कूदते इस कुत्ते का वीडियो हुआ वायरल, दोनों की परफेक्ट टाइमिंग देख लोग हो रहे हैं इम्प्रेस! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बच्ची के साथ रस्सी कूदते इस कुत्ते का वीडियो हुआ वायरल, दोनों की परफेक्ट टाइमिंग देख लोग हो रहे हैं इम्प्रेस!

हाल ही में एक पेट वीडियो सामने आया हैं जो बड़ी ही तेज़ी से वायरल हो रहा हैं

अक्सर लोगो को अपने घर में पेट्स पालने का बड़ा शौक होता हैं। और पेट्स की चॉइस में सबसे पहला नंबर आता हैं कुत्तो का ये जितने प्यारे होते हैं उससे कई ज़्यादा वफादार भी। कुत्तो को अक्सर हमने अपने मालिक के लिए वफादारी के साथ-साथ उन्हें उनकी नकल करते हुए या हूबहू उन्ही की जैसी हरकत करने की कोशिश करते हुए देखा हैं। 
ऐसे ही सोशल मीडिया पर भी जानवरों से जुड़े वीडियोज़ देखना खूब पसंद किया जाता है। उसमें भी कुत्ते तो  सबसे ज्यादा पसंदीदा होते हैं। कुत्तों को घरेलू जानवरों में सबसे समझदार और इंसानों का सबसे अच्छा दोस्त भी कहा जाता है। वो इंसानों के साथ सबसे आसानी से घुलमिल जाते हैं। उनकी खुशी और दुख सबकुछ जल्दी ही समझने लगते हैं। तालमेल बिठाने में उनका कोई सानी नहीं। इसका सबसे शानदार उदाहरण तब देखने को मिला जब एक डॉगी लड़की के साथ साथ-साथ रस्सी कूदते दिखाई दिया।
1687246693 hd wallpaper cute bag for kate katehatheway bag cute animals pappies
ट्विटर अकाउंट Stefano S. Magi पर शेयर एक वीडियो में बच्ची के साथ रस्सी कूद का खेल खेलते डॉगी को देखकर आप दंग रह जाएंगे। डॉगी बच्ची के साथ अपनी टाइमिंग इस कदर सेट करता है कि दोनों एक साथ चलते हैं और एक साथ जमीन पर पहुंचते हैं। जिसे देख लोग डॉगी की टाइमिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘अपने बेस्ट फ्रेंड के साथ रस्सी कूदती हुई बच्ची।
बच्ची के साथ रस्सी कूदते डॉगी का वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक लड़की अपने डॉगी के साथ रस्सी कूदती दिखाई दे रही है। दोनों की टाइमिंग और तालमेल इतना जबरदस्त था कि लड़की और डॉगी दोनों एक साथ उछलते और एक साथ उनके पांव जमीन पर पड़ते थे। जिसने भी डॉगी को लड़की के साथ रस्सी कूद का बेहतर तालमेल बिठाते देखा, वो दंग रह गया। फिर तो लोगों को इस डॉगी की समझ इतनी अच्छी लगी कि लोग इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे। 
रस्सी कूदते इस डॉगी की टाइमिंग ने जीता सभी का दिल 
1687246735 screenshot 4
डॉगी की टाईमिंग पर लोग फिदा हो गए, माना कि कुत्तों को खेलना कूदना और मस्ती करना बेहद पसंद होता है। लेकिन रस्सी कूद जैसे खेल में दो लोग भी एक साथ तालमेल नहीं कर पाते ऐसे में एक जानवर और इंसान का जोड़ा इस खेल को बखूबी खेलता दिखाई दिया। जो इंटरनेट पर लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब हो गया। यही वजह है कि कुत्तों को सबसे समझदार जानवर कहा जाता है लोग तो ये भी कहते हैं क्या आखिर कुत्ते इतने समझदार कैसे हैं? वीडियो जबरदस्त धूम मचा रहा है। इस तरह के और भी वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।