लोगो से लधा-लध भरा पड़ा था ट्रैक्टर, ओवरलोड के चलते हुआ बैलेंस फ़ैल! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लोगो से लधा-लध भरा पड़ा था ट्रैक्टर, ओवरलोड के चलते हुआ बैलेंस फ़ैल!

इंस्टाग्राम अकाउंट @chaurasiya_sanatani पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया गया हैं जोकि कई ट्रक ड्राइवर्स के

हादसे कहीं भी और कभी भी हो सकते हैं. हमेशा कहा जाता है कि हादसे सामने वाले की गलती से होते हैं. पर कई बार इंसान खुद इतनी बड़ी चूक कर देता है कि उसकी लापरवाही से हादसे हो जाते हैं जिसका वो तो शिकार होता ही है, साथ में दूसरे भी हो जाते हैं. ऐसा ही कुछ एक वायरल वीडियो में देखने को मिल रहा है. इस वीडियो में एक चालक ट्रैक्टर (Tractor topple on road video) को ओवरटेक करता नजर आ रहा है. पर वो अचानक हादसे का शिकार हो जाता है.
1688792398 5488683165 7f27fd215e b
इंस्टाग्राम अकाउंट @chaurasiya_sanatani पर हाल ही में एक वीडियो (tractor accident viral video) पोस्ट किया गया है जो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक रोड पर दो ट्रैक्टर चलते दिख रहे हैं पर उनमें से एक का ड्राइवर बड़ी लापरवाही कर देता है. हाइवे पर हादसे होना आम बात है. गाड़ियां तेज गति से चलती हैं ऐसे में ओवरटेकिंग के नियमों का ध्यान रखना जरूरी होता है. गाड़ियों को तेज गति से ओवरटेक करने में वो पलट भी सकती हैं. ऐसा ही इस वीडियो में भी हुआ.
पलट गया ट्रैक्टर

वायरल वीडियो में पतली रोड दिख रही है जो खेतों के बीच से गुजर रही है. उसपर कुछ गाड़ियां चल रही है. एक ट्रैक्टर धीमी गती से चल रहा है. कैमरामैन बाइक पर बैठा है. उसके ठीक बगल से एक तेज रफ्तार में ट्रैक्टर गुजरता है जो लोगों से भरा हुआ है. उसपर इतने लोग बैठे हैं कि तिल रखने की जगह नहीं है. जैसे ही वो दूसरे ट्रैक्टर के बगल से ओवरटेक कर निकलता है, वैसे ही कुछ दूर आगे जाकर उसका बैलेंस बिगड़ जाता है और वो हिलने लगता है. अचानक ही ट्रैक्टर उतनी तेज गति से पलट जाता है और उसपर बैठे सारे लोग ताश के पत्तों की तरह बिखकर नीचे गिर जाते हैं.
वीडियो हो रहा है तेज़ी से वायरल 
1688792428 screenshot 1
बता दे कि इस वीडियो को अबतक 15 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि हर बार यमराज छुट्टी पर नहीं रहेगा! एक ने कहा कि ड्राइवर ने ट्रैक्टर को सांप बना दिया है. एक ने कहा कि आखिर लोगों को भगवान से मिलने की इतनी भी क्या जल्दी है. एक ने कहा कि शायद दो ट्रैक्टरों के बीच रेस हो रही थी. एक ने कहा कि ट्रैक्टर ओवरलोड हो चुका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।