किरायेदार ने लगा दिया मकान मालिक को 15 लाख का चूना, पूरा घर बना दिया 'कबाड़खाना' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

किरायेदार ने लगा दिया मकान मालिक को 15 लाख का चूना, पूरा घर बना दिया ‘कबाड़खाना’

ये मामला लंदन का है। जहां एक किरायेदार जब फ्लैट को छोड़कर गया, तब उसने दरवाजे को बंद

जब भी मकान मालिक अपने घर को किराये पर देता है, तो पूरा ध्यान रखता है कि किरायेदार उनके फ्लैट पर साफ-सफाई रखें और तोड़-फोड़ न करें। लेकिन आज हम जिस मामले के बारे में बताने वाले है, वहां तो किरायेदार और मकान मालिक दोनों ही इतने लापरवाह निकले कि उन्होंने घर को कबाड़खाना बना दिया। जी हां, दोनों की लापरवाही ने मिलकर एक सुंदर फ्लैट को कबाड़खाने में तबदील कर दिया। साथ ही सबसे शौकिंग ये था कि इसके बाद मकान मालिक को 15 लाख का चूना भी लग गया।
1694423630 2fmethode 2fsundaytimes 2fprod 2fweb 2fbin 2f127a3e2c 1e67 11e6 afd0 02a5e9a0ec9a
ये मामला लंदन का है। जहां एक किरायेदार जब फ्लैट को छोड़कर गया, तब उसने दरवाजे को बंद करना जरूरी नहीं समझा। दरवाजा खुला रह जाने की वजह से सैकड़ों कबूतरों ने घर में आना-जाना शुरू कर दिया। वहीं जब किरायेदार घर छोड़कर गया, तब मकान मालिक ने एक बार भी आकर फ्लैट की कंडीशन चेक नहीं की। जो उसकी सबसे बड़ी भूल थी। क्योंकि घर खाली देखकर तो मानों कबूतरों को अपना नया घोसला मिल चुका था। इसके बाद कबूतरों ने घर की एक भी ऐसी जगह नहीं छोड़ी, जहां बीट न किया हो। कबूतरों ने सबसे ज्यादा गंदा लिविंग रूम और किचन को किया था। केवल 1 महीने में ही सारी जगहों पर कबूतरों ने जमकर गंदगी मचा दी। 
1694421806 bedb48d2cda58289e23fa6c83856c2e51694353528516635 original
वहीं, जब मकान मालिक ने फ्लैट को 1 महीने बाद जाकर चेक किया तो उसके होश उड़ गए। दरअसल, कबूतरों ने पूरे घर में इतनी गंदगी फैलाई हुई थी की वहां किसी के लिए रूकना भी मुश्किल था। इसके बाद मकान मालिक ने साफ-सफाई के लिए तुरंत ‘लंदन नेटवर्क फ़ॉर पेस्ट सॉल्यूशंस’ की टीम को बुलाया, जिसके बाद पूरे फ्लैट की सफाई शुरू हुई। वहीं क्लीनिंग टीम जैसे ही घर में घुसी, उसका बदबू से बुरा हाल हो गया। मालूम हो, घर की सफाई करने के लिए उन्हें प्रोटेक्टिव सूट और दो मास्क पहनने पड़े। मालिक ने बताया कि घर से इतनी ज्यादा बदबू आ रही थी कि डस्टमास्क और प्योरफ्लो मास्क दोनों पहनकर क्लीनिंग टीम को सफाई करनी पड़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।