स्कर्ट के अंदर लेकर भागी चलता फिरता 'सुपर-मार्किट', महिला की इस अनोखी स्कर्ट ने कर डाला सबको हैरान! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

स्कर्ट के अंदर लेकर भागी चलता फिरता ‘सुपर-मार्किट’, महिला की इस अनोखी स्कर्ट ने कर डाला सबको हैरान!

हाल ही में ट्विटर अकॉउंट @Medyanin50Tonu से वीडियो पोस्ट किया गया जिसे देख आप कहेंगे कि ये स्कर्ट

आजकल जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी एडवांस होती जा रही हैं वैसे-वैसे ही चोरो के चोरी करने के तरीके भी दिन प्रतिदिन एडवांस होते नज़र आ रहे हैं। इंसान चाहे कितनी भी कोशिश कर ले खुद को या अपने सामान को सेफ रखने की लेकिन ये चोर हैं भईया कोई न कोई मौका तराश ही लेंगे चोरी को अंजाम देने का और आप इनकी इस हरकत को पकड़ भी ना पाए शायद। 1689919885 3314
आजकल टीवी पर ऐसे-ऐसे चोरी के वारदात सामने आती हैं जिसे देख इंसान डर जाता हैं कि कई वो अपने घर कोई कीमती चीज़ छोड़ गया और यही कांड उसके साथ हो गया तो वो तो कही का नहीं रह जायेगा भला। पर चोर सिर्फ घरों में नहीं, बल्कि बड़ी-बड़ी दुकानों में भी डाका डालते हैं और ऐसे चोरी करते हैं कि देखने वाले हैरान रह जाये कि ये हुआ तो हुआ क्या उनके साथ। 
इन दिनों एक चोरनी का वीडियो वायरल (Woman steal things in skirt video) हो रहा है, जिसने सुपरमार्केट से सामान चुराने का ऐसा तरीका खोजा गया कि उसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे। वीडियो देखकर लग रहा है कि ये सिर्फ एक मनोरंजन के नजरिए से बनाया गया है और इसका मकसद इस अनोखी स्कर्ट को दर्शकों को दिखाने तक ही सिमित है, इसलिए चोरी वाले दावे के सच होने की पंजाब केसरी पुष्टि नहीं कर रहा है। 
1689919983 screenshot 14
हाल ही में ट्विटर अकाउंट @Medyanin50Tonu पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो शेयर किया गया हैं। जो आजतक उनके सभी वीडियोस में कभी पहले देखने को नहीं मिला।  हाल ही में इस अकाउंट पर एक वीडियो (Stealing skirt video) शेयर किया गया है जिसमें एक महिला को पकड़ा गया है जो सुपरमार्केट से चोरी कर के बाहर निकली है और पकड़ी जाती है। महिला की स्कर्ट इतनी अनोखी है कि वो चलता-फिरता शॉपिंग मॉल लग रही है।
स्कर्ट में छिपा रखा था स्माल मार्किट 
 

वीडियो में वायरल होती इस महिला की ये ब्लू कलर की स्कर्ट दिखने में जितनी नार्मल लगी असल में ये उतनी नार्मल थी नहीं। वो एक के बाद एक अपनी स्कर्ट में से सामान निकालती नजर आई जिसे देख वहा खड़ी महिला और सिक्योरिटी गार्ड्स तक हैरान रह गए। सबसे पहले वो एक बड़ा सा बॉक्स बाहर निकालती है जिसमें खाने की कोई चीज रखी है। और फिर तो मानो चीज़ो की लाइन ही लगती चली जाती हैं, 
1689919990 screenshot 15
फिर वो एक के बाद एक प्लास्टिक के 6 डिब्बे निकालती नजर आ रही है। उसके बाद वो अंदर से किसी चीज के पैकेट भी निकालती दिख रही है। उसकी स्कर्ट में बड़ी-बड़ी जेब हैं जिसमें कई सामान रखे हुआ दिख रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद लोगो का अच्छाई पर से तो मानो जैसे विश्ववास ही उठ चला हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।