The Stove Of This Shop Has Been Burning Continuously Since 1949, You Will Be Stunned To Hear The Shopkeeper's Claim-1949 से इस दुकान का लगातार जल रहा है चूल्हा
Girl in a jacket

1949 से इस दुकान का लगातार जल रहा है चूल्हा, दुकानदार का दावा सुन दंग रह जाएंगे आप

Rajasthan Jodhpur Milk Shop Owner Dawa

Rajasthan Jodhpur Milk Shop Owner Dawa: सोशल वीडियो पर एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जिसमें दुकान का मालिक का कहना है कि दूध गर्म करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली लौ 1949 से जल रही है।Rajasthan Jodhpur Milk Shop Owner Dawa

राजस्थान की दुकान बनी चर्चा का विषय

आपको बता दें यह खबर एक राजस्थान की है। जहां एक दुकान को लेकर दावा किया गया है कि इस दुकान की लौ साल 1949 से लगातार जल रही है। यह दुकान राजस्थान के जोधपुर में मौजूद है। दावा किया गया है कि यह दुकान जब से खुली है तब से दुकान का चूल्हा बंद नहीं हुआ है। दुकान के बारे में जानकारी मिलने के बाद लोगों के मन में तरह-तरह के सवाल खड़े हुए।

Rajasthan Jodhpur Milk Shop Owner Dawa

दुकानदार का दावा 1949 से जल रही रही लौ

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक जोधपुर के सोजती गेट के पास स्थित एक दूध की दुकान के मालिक का दावा है कि दूध गर्म करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली लौ 1949 से जल रही है। दुकान के मालिक विपुल निकुब कहते हैं कि मेरे दादाजी ने 1949 में इसकी शुरुआत की थी। यह 1949 से जारी है।

Courtesy : वीडियो को एक्स पर @ANI नाम के अकाउंट ने शेयर किया

दावा सुन लोगों मन में कई सवाल आए

सोशल मीडिया पर इस खबर ने लोगों के मन में कई सवाल खड़ा कर दिए हैं। जिसमें से एक यूजर ने सवाल पूछा कि ‘क्या लॉकडाउन में भी यह दुकान चल रही थी।’ तो वहीं दूसरे यूजर ने बताया कि ‘दूध मंदिर नाम है जगह का, दो भाई इस दुकान के मालिक है। अंदर की बात यह है कि एक भाई सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को पैसा लेता है तो दूसरा भाई मंगलवार और शनिवार का कलेक्शन करता है। वहीं एक ने लिखा कि ‘दुकान में मैंने दूध पिया है। शुध्द दूध मिलता है लेकिन आग की लौ के बारे में मुझे पहले से ऐसी कोई जानकारी नहीं थी।’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।