बेटे ने सौतेली माँ की पिटाई कर, जिंदा जला डाला, पुलिस ने पूछा तो बोला... ? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बेटे ने सौतेली माँ की पिटाई कर, जिंदा जला डाला, पुलिस ने पूछा तो बोला… ?

पुलिस की जानकारी के मुताबिक महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने पहले तो उसे खूब पीटा

आपने कई ऐसी कहानी सुनी होगी जिसमे पति-पत्नी की आपस की लड़ाई की बातें होंगी, लेकिन कभी आपने ये सुना है कि एक बेटे अपने पिता की प्रेमिका के साथ मार-पीट कर ली। लड़के की उम्र 23 साल है, जिसने पहले अपने पिता की प्रेमिका को खूब मारा और फिर बाद में उस पर पेट्रोल दाल कर आग के हवाले कर दिया।  घटना अमेरिका के ओहायो की बताई जा रही है। 
1684234681 f5df1e7ff0
शख्स का नाम रॉबी रॉबिन्सन जूनियर बताया जा रहे है, जिसके ऊपर फेयरफील्ड टाउनशिप पुलिस नेआगजनी और मारपीट के आरोप में शिकायत दर्ज की है। रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने जब जांच शुरू की तो उनको घटनास्थल से एक वीडियो फुटेज भी मिली है। वीडियो में देखा गया आग से तड़प कर जलती हुई महिला मदद की गुहार कर रही है। आगे देखा गया महिला को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी। 
1684235015 untitled project (78)
आपको बता दे पीड़ित महिला की उम्र 50 साल है। जो लड़के के पिता को डेट कर रही थी। अभी तक पुलिस ने महिला का नाम नहीं बताया है। जानकारी के अनुसार महिला वीडियो में कह रही थी “मैं सांस नहीं ले पा रही हूं! मेरा इनहेलर घर पर है… मैं सांस नहीं ले पा रही हूं”। पुलिस की जानकारी के मुताबिक महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने पहले तो उसे खूब पीटा और फिर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। खुद को बचाने के प्रयास में वह दूसरी मंजिल की खिड़की से कूद गई। बाद में उन्हें एयरलिफ्ट कर अस्पताल ले जाया गया। उसका आधा शरीर जल गया था। अस्पताल जाने के बाद महिला कोमा में चली गई। 
घटना पर आरोपी ने कहा?
वीडियो में आरोपी रॉबिन्सन बार-बार खुद को बेकसूर बता रहा है। वह यह दिखाने की कोशिश करता है कि पीड़िता के जलने से वह सदमे में है। वह कहते हैं, ‘मुझे नहीं पता कि क्या हुआ। यह अभी हुआ। जब पुलिस ने उसे बताया कि तुम्हारी सौतेली माँ खिड़की से कूद गई है, तो उसने कहा, ‘ओह, उसने ऐसा किया।’ घटना के दिन भीषण गर्मी थी, फिर भी वह वीडियो में सर्दियों के कपड़ों में नजर आया। 
1684234628 1684149537906asdasdasdasdasdsad
रॉबिंसन के पड़ोसी डेनिस विलियम्स का कहना है कि उन्होंने सबसे पहले 911 पर फोन किया था। उन्होंने बताया कि उनके कुत्ते भौंक रहे थे, वे उन्हें पीड़ित महिला के पास ले गए, जो खिड़की से कूद गई थी। पड़ोसी ने कहा, ‘मैंने अपने एक पड़ोसी को घास पर पड़ा देखा और ऐसा लगा कि उसके शरीर पर मिट्टी लगी हो। मैं उसकी ओर दौड़ा तो उसने तुरंत कहा, ”इसने मुझे आग लगा दी है। वह वर्तमान में बटलर काउंटी जेल में  2 मिलियन डॉलर बांड पर आयोजित किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।