सैंकड़ों सालों से बंद दरवाज़े के पीछे छिपा राज़ आया सामने, जैसे ही कैमरा लेकर अंदर गया शख्स सामने आई हैरतंगेज़ चीज़े! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सैंकड़ों सालों से बंद दरवाज़े के पीछे छिपा राज़ आया सामने, जैसे ही कैमरा लेकर अंदर गया शख्स सामने आई हैरतंगेज़ चीज़े!

अर्बन एक्सप्लोरर्स के एक ग्रुप ने ऐसी इमारत की तस्वीरें साझा की है जो लगभग सैंकड़ों सालों से

कोविड जिस बीमारी ने पूरे विश्व को हिलाकर रख दिया किसी से उनके परिवार छीने तो किसी से उनके रोज़गार जिसके बाद अपने पालन-पोषण के लिए नए विकल्पों की तलाश में लोग बाहर निकले. जगह बदली कुछ ने तो देश भी बदला. ज्यादातर लोगों को ऐसे काम की तलाश थी, जो ऑनलाइन ही हो जाए. 
1688630092 0 inside crumbling abandoned 18th century theatre frozen in time that became a bingo hall (1)
ऐसे जॉब प्रोफ़ाइल में एक जॉब अर्बन एक्सप्लोरर्स का भी सामने आया. ये लोग उन जगहों पर जाते हैं, जो कई सालों से बंद पड़ा हो. इसके बाद वहां की गई डिस्कवरी लोगों के साथ इंटरनेट पर शेयर करते हैं. आम लोगों को ये कांसेप्ट काफी पसंद आया.
1688629907 jamna 20palace 20haridwar
हाल ही में अर्बन एक्सप्लोरर्स के एक ग्रुप ने यूके के वेस्ट यॉर्कशायर के द थियेटर रॉयल की तस्वीरें शेयर की. इस बिल्डिंग में 1790 से 1904 तक एक थियेटर चला करता था. बाद में ये बंद हो गया और इसकी जगह एक मॉडर्न सिनेमा हॉल खोल दिया गया. लेकिन बाद में किसी कारण से इसे फिर से बंद कर दिया गया था. अब सालों बाद जब अर्बन एक्सप्लोरर यहां गए, तो उनके सामने 1700 दशक की कई चीजें सामने आ गई. इसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है.
और आज ऐसे हैं हालात 
1688629980 screenshot 15
सोशल मीडिया पर अर्बन एक्सप्लोरर के इस ग्रुप ने अपना नाम यूके उर्बेक्स रखा है. उन्होंने द थियेटर रॉयल में जाकर तस्वीरें क्लिक की. इतने सालों से बंद इस इमारत के अंदर जाते ही उन्हें ऐसा लगा कि वो वापस 1700 के दशक में पहुंच गए हैं. इस इमारत में कई कमरे तीन सौ सालों से बंद थे. जब इनका दरवाजा खुला तो समय वहां थमा हुआ ही मिला. यॉर्कशायर लाइव की खबर के मुताबिक़, इस इमारत में पहले चार लेवल का ऑडिटोरियम था जिसमें 1900 सीट थे. लेकिन बाद में इसे दो तले में बदल दिया गया.
सालो पुराने से पुराना हैं राज़ 
1688630072 0 inside crumbling abandoned 18th century theatre frozen in time that became a bingo hall
इस इमारत का इतिहास काफी पुराना है. सिनेमा हॉल बनाए जाने के बाद इसे 1960 में बंद कर दिया गया था. इसके बाद ये बिंगो हॉल में बदल दिया गया, जो 1990 में बंद कर दिया गया. तब से ये ईमारत वीरान पड़ा था. अब जब इसके अंदर लोग गए तो समय को सैंकड़ों साल पीछे ही पाया. अंदर 1700 दशक के कई सामान उन्हें मिले. 

इसमें सिनेमा हॉल सीट शामिल थे, जिसपर धूल की मोटी परत बैठी थी. साथ ही सिगरेट मशीन मिले. कबाड़ हो चुके फर्नीचर सब पुराने जमाने के थे. यहां गए लोगों के मुताबिक़, शायद बीच में इसे नाईटक्लब में भी बदल दिया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।