कोविड जिस बीमारी ने पूरे विश्व को हिलाकर रख दिया किसी से उनके परिवार छीने तो किसी से उनके रोज़गार जिसके बाद अपने पालन-पोषण के लिए नए विकल्पों की तलाश में लोग बाहर निकले. जगह बदली कुछ ने तो देश भी बदला. ज्यादातर लोगों को ऐसे काम की तलाश थी, जो ऑनलाइन ही हो जाए.
ऐसे जॉब प्रोफ़ाइल में एक जॉब अर्बन एक्सप्लोरर्स का भी सामने आया. ये लोग उन जगहों पर जाते हैं, जो कई सालों से बंद पड़ा हो. इसके बाद वहां की गई डिस्कवरी लोगों के साथ इंटरनेट पर शेयर करते हैं. आम लोगों को ये कांसेप्ट काफी पसंद आया.
हाल ही में अर्बन एक्सप्लोरर्स के एक ग्रुप ने यूके के वेस्ट यॉर्कशायर के द थियेटर रॉयल की तस्वीरें शेयर की. इस बिल्डिंग में 1790 से 1904 तक एक थियेटर चला करता था. बाद में ये बंद हो गया और इसकी जगह एक मॉडर्न सिनेमा हॉल खोल दिया गया. लेकिन बाद में किसी कारण से इसे फिर से बंद कर दिया गया था. अब सालों बाद जब अर्बन एक्सप्लोरर यहां गए, तो उनके सामने 1700 दशक की कई चीजें सामने आ गई. इसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है.
और आज ऐसे हैं हालात
सोशल मीडिया पर अर्बन एक्सप्लोरर के इस ग्रुप ने अपना नाम यूके उर्बेक्स रखा है. उन्होंने द थियेटर रॉयल में जाकर तस्वीरें क्लिक की. इतने सालों से बंद इस इमारत के अंदर जाते ही उन्हें ऐसा लगा कि वो वापस 1700 के दशक में पहुंच गए हैं. इस इमारत में कई कमरे तीन सौ सालों से बंद थे. जब इनका दरवाजा खुला तो समय वहां थमा हुआ ही मिला. यॉर्कशायर लाइव की खबर के मुताबिक़, इस इमारत में पहले चार लेवल का ऑडिटोरियम था जिसमें 1900 सीट थे. लेकिन बाद में इसे दो तले में बदल दिया गया.
सालो पुराने से पुराना हैं राज़
इस इमारत का इतिहास काफी पुराना है. सिनेमा हॉल बनाए जाने के बाद इसे 1960 में बंद कर दिया गया था. इसके बाद ये बिंगो हॉल में बदल दिया गया, जो 1990 में बंद कर दिया गया. तब से ये ईमारत वीरान पड़ा था. अब जब इसके अंदर लोग गए तो समय को सैंकड़ों साल पीछे ही पाया. अंदर 1700 दशक के कई सामान उन्हें मिले.
इसमें सिनेमा हॉल सीट शामिल थे, जिसपर धूल की मोटी परत बैठी थी. साथ ही सिगरेट मशीन मिले. कबाड़ हो चुके फर्नीचर सब पुराने जमाने के थे. यहां गए लोगों के मुताबिक़, शायद बीच में इसे नाईटक्लब में भी बदल दिया गया था.