रोलर कोस्टर गया टूट बच्चे गए लटक! 3 घंटे तक हवा में झूलते रहे बच्चे, जान पर खेलकर बचायी जान! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रोलर कोस्टर गया टूट बच्चे गए लटक! 3 घंटे तक हवा में झूलते रहे बच्चे, जान पर खेलकर बचायी जान!

अगर आप भी रोलर कोस्‍टर राइड करने के शौकीन हैं तो इस वीडियो को ज़रूर देखे जिसे देखने

Roller Coaster Breaks: दुनिया में कई ऐसे लोग हैं जिन्हे डर-भय कुछ नहीं हैं. अपनी शेकी दिखने के चस्के में वह कई हदे तक भूल जाते हैं. ऐसे लोगों की तस्‍वीरें और वीडियो अक्‍सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. लेकिन ऐसे साहसिक, खतरनाक काम करना कभी-कभी लोगों को महंगा पड़ जाता है. स्टंट के दौरान पहले भी कई अजीब और डरावनी चीजें हो चुकी हैं. हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें रोलर कोस्टर सवारी के बीच में ही रुक गया. यह देखकर आपकी भी सांसें थम जाएंगी.
1688623301 2fmethode 2ftimes 2fprod 2fweb 2fbin 2f20a8f57e 0575 11ec 89b3 29a9a04e8645
ट्विटर पर @SashaWhite पेज पर यह वीडियो शेयर किया गया है. आप भी कई बार रोलर कोस्टर राइड पर गए होंगे, लेकिन सोच‍िए अगर आप कभी इस सफर के बीच फंस जाएं तो? सोचकर ही दिल बैठ जाता है. लेकिन अमेरिका में सच में ऐसा एक वाकया हुआ जो आपको हैरान कर देगा. वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक विशाल मेला चल रहा है. उसी में लगे रोलर कोस्टर पर तमाम लोग सवारी कर रहे हैं. लेकिन बीच में ही रोलर कोस्‍टर रुक गया. क्‍योंकि उसमें टूट हो गई. इसकी वजह से उसमें बैठे कई लोग घंटों तक फंसे रहे. यह घटना रविवार को फॉरेस्ट काउंटी फेस्टिवल के दौरान विस्कॉन्सिन के क्रैंडन में हुई थी, जिसकी चर्चा काफी हुई.
घंटो तक लटके रहे 8 लोग

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रोलर कोस्‍टर में खराबी होने की वजह से 7 बच्चों सहित कुल 8 लोगों को लगभग तीन घंटे तक हवा में उल्टा लटकना पड़ा. सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक क्लिप में लोगों को रुके हुए रोलर कोस्टर से लटकते देखा जा सकता है. 
1688623337 screenshot 11
43 सेकंड लंबा यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया में छाया हुआ है. कई प्‍लेटफार्म से इसे शेयर किया गया है. वीडियो को देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. अग्न‍िशमन विभाग ने काफी मशक्‍कत के बाद लोगों को बाहर निकाला. जाह‍िर तौर पर बच्‍चे काफी डरे हुए थे. फ‍िर भी उन्‍होंने हिम्‍मत दिखाई. हादसा क्‍यों हुआ, इसकी जांच चल रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।