Rashmika Mandanna के DeepFake पर आया असली शख्सियत का रिएक्शन, कहा- बहुत परेशान हूं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Rashmika Mandanna के DeepFake पर आया असली शख्सियत का रिएक्शन, कहा- बहुत परेशान हूं

एक्टर रश्मिका मंदाना का एक DeepFake वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो किसकी दूसरी लड़की का है जिसे इस तरह एडिट किया गया है कि ये एक्टर रश्मिका लग रही है।

104998936

Screenshot 2 6

इस वीडियो में दाई तरफ रियल वीडियो का स्क्रीनशॉट है, जबकि बाई ओर DeepFake का स्क्रीनशॉट है। फेस को ऐसे एडिट किया गया है कि ये असली लग रहा है। हालांकि वीडियो में लिपसिंक गलता है और इस वजह से इस वीडियो से को ध्यान से देखने पर साफ पता लग रहा है कि ये वीडियो फेक है।

1200 675 19956383 140 19956383 1699265739717

 

AI का यूज कर बनाई इस वीडियो के सामने आने के बाद एक्टर रश्मिका ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा था, , ‘मुझे इसे शेयर करते हुए बहुत दुख हो रहा है और मुझे ऑनलाइन फैल रहे मेरे डीपफेक वीडियो के बारे में बात करनी पड़ रही है। ईमानदारी से कहूं तो, ऐसा कुछ न केवल मेरे लिए, बल्कि हममें से हर किसी के लिए बेहद डरावना है, जो आज टेक्नोलॉजी के दुरुपयोग के कारण बहुत ज्यादा नुकसान की चपेट में है।’

actress Rashmika Mandana reaction on her fake viral video

DeepFake वीडियो में जिस महिला के शरीर का इस्तेमाल कर एक्टर का चेहरा लगाया गया है उस असली शख्सियत का नाम जारा पटेल है। वीडियो के तेजी से वायरल होने के बाद ब्रिटिश इंडियन जारा पटेल का भी रिएक्शन आया है। जारा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘नमस्कार, यह मेरे ध्यान में आया है कि किसी ने मेरे शरीर और एक लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेत्री के चेहरे का इस्तेमाल करके एक डीपफेक वीडियो बनाया है।

image 2675490

आगे जारा ने लिखा, डीपफेक वीडियो से मेरा कोई लेना-देना नहीं है और जो कुछ भी हो रहा है उससे मैं बहुत परेशान और दुखी हूं। मुझे उन महिलाओं और लड़कियों के फ्यूचर की चिंता है जिन्हें अब खुद को सोशल मीडिया पर डालने से और भी अधिक डर लगेगा। कृपया एक कदम पीछे हटें और इंटरनेट पर आप जो देखते हैं उसकी ठीक से जांच करें। इंटरनेट पर सब कुछ वास्तविक नहीं है। जो कुछ हो रहा है उससे मैं बहुत परेशान हूं’।

GJFHNFJN

 

बता दें, जारा के इंस्टा के मुताबिक, वह एक फुल टाइम डाटा इंजीनियर और मेंटल हेल्थ एडवोकेट हैं। इसके अलावा वो अपने फॉलोअर्स के लिए एडल्ट कंटेंट बनाती है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक सीक्रेट लिंक भी दिया है, जो यूजर्स को उनसे जुड़े कंटेंट तक पहुंच और चैट करने की इजाजत देता है। वहीं, जारा ने 9 अक्टूबर को एक वीडियो शेयर किया था।

image 8435818

जिसमें वो काले रंग के कपड़ों में लिफ्ट में प्रवेश करती दिखती हैं। उन्होंने ये पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में , ‘POV: आपने लगभग लिफ्ट का दरवाजा मेरे लिए बंद ही कर दिया था’। जिसके बाद कुछ शरारती तत्वों ने वीडियो में जारा का चेहरा मॉर्फ करके उस पर रश्मिका का चेहरा लगा दिया।

image 3796757

लेकिन रश्मिका का वायरल हो रहा DeepFake वीडियो वाकई में चिंता का विषय है। जिस कारण जैसे ही ये वीडियो सामने आया रश्मिका के सपोर्ट में अमिताभ बच्चन, मृणाल ठाकुर, नागा चैतन्य, चिन्मयी श्रीपदा जैसे सेलिब्रिटी आ गए। इसके अलावा कई सरकारी अफसरों ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर DeepFake से लड़ने के लिए सिस्टम तैयार करने की बात की है। सरकार की तरफ से भी कहा गया है कि DeepFake से लड़ने की तैयारी की जा रही है। हालांकि AI मैकेनिज्म से पूरी तरह छुटकारा पाना काफी मुश्किल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − seven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।