असल जिंदगी में बेहद ग्लैमरस हैं 95 किलो की ये एक्ट्रेस, यकीन ना हो तो खुद देख लीजिए - Punjab Kesari
Girl in a jacket

असल जिंदगी में बेहद ग्लैमरस हैं 95 किलो की ये एक्ट्रेस, यकीन ना हो तो खुद देख लीजिए

NULL

टेलीविजन पर रोजना कुछ ना कुछ देखने को मिल ही जाता है। लेकिन कुछ ही ऐसे सीरियल होते हैं जो सास-बहू सीरियल से इतर नए मुद्दो को आग देते हुए दिखाई पड़ते हैं। आज हम बात कर रहे हैं एंड टीवी पर प्रसारित होने वाले सीरियल बढ़ो बहू की।2 275

बता दें कि टीवी शो ‘बढ़ो बहू’ में कोमल लाखा सिंह का रोल प्ले कर रहीं रिताशा राठौर शो में एक टिपिकल राजस्थानी बहू का रोल प्ले कर रही हैं। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि रिताशा रियल लाइफ में रील के बिल्कुल अपोजिट हैं। 25 साल की रिताशा असल जिंदगी में काफी ग्लैमरस हैं।3 211

इस सीरियल में एक 95 किलो की लड़की जो किसी की बहू भी है। उसे अपने वजन के कारण समाज से मिलने वाले तानों का सामना करते हुए दिखाया गया है।

8 87

शो की लीड किरदार ‘बढ़ो बहू’ का किरदार रिताशा राठौड़ निभा रही हैं। वे असल जिंदगी में शो में उनके किरदार के बिल्कुल उलट है।

7 115

वो बेहद बोल्ड और बिंदास हैं। हाल ही में रिताशा ने अपनी कुछ बिकिनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की। इसके बाद उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर आग लगा रही हैं।’बढ़ो बहू’ सीरियल की कहानी मुख्य किरदार निभा रही कोमल यानी की रिताशा राठौड़ और लाखन सिंह अहलावत अर्थात प्रिंस नरूला के इर्द-गिर्द बुनी गई है।

5 153

सीरियल में वो गांव की रहने वाली एक मोटी लड़की का किरदार निभा रही है जो अपने पति और ससुराल वालो को खुश रखने की पूरी कोशिश करती है।

9 44

लेकिन रियल लाइफ में कोमल यानी की रिताशा इसके बिल्कुल उलट है।’बढ़ो बहू’ यानी की कोमल का असली नाम रिताशा राठौड़ है। 1993 में उनका जन्म सिंगापुर में विपुल रॉय राठौड़ के घर हुआ था।  आपने हमेशा रिताशा को सूट और साड़ी जैसे ट्रेडिशनल पहनावे में ही देखा होगा। 2 276

रिताशा जिंदगी के हर चैलेंज को फेस करने के लिए तैयार रहती है। लेकिन रियल लाइफ की बात करें तो रिताशा अपनी रील लाइफ के बिल्कुल अपोजिट हैं। रिताशा कहती हैं, “रियल लाइफ में बहुत मुंहफट हूं।2 277

मुझे पार्टियों में जाना और डांस करना पसंद है। लोग मुझे बिकिनी में देखते हैं और बोल्ड पर्सनालिटी मानते हैं। लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैं बोल्ड नहीं हूं। मैं एक नॉर्मल लड़की हूं।”

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये की पंजाब केसरी अन्य रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − eight =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।