कैदी ने पुलिस के खौफ से निगला मोबाइल, अब पेट से फोन निकालने के लिए आई ऑपरेशन की नौबत! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कैदी ने पुलिस के खौफ से निगला मोबाइल, अब पेट से फोन निकालने के लिए आई ऑपरेशन की नौबत!

मामला बिहार के गोपालगंज का बताया जा रहा है जहां साल 2020 में कैशर अली नाम के एक

ज्यादातर खबर आती है कि किसी ने सिक्का निगल लिया या कोई अन्य चीज को निगल लिया हो। लेकिन क्या आपने ये सुना है किसी ने मोबाइल निगल लिया हो आपको पढ़ने में काफी अजीब लग रहा होगा लेकिन ये सच है एक काफी हिरण कर देने वाला मामला बिहार से आया है। जहां एक शख्स ने पुलिस के डर के कारण मोबाइल को ही निगल गया। इस खबर ने पूरे पुलिस महतमे को गहरी सोच में डाल दिया। एक तरफ ये मामला काफी गंभीर है वही ये खबर सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा हैं। 
मामला बिहार के गोपालगंज का बताया जा रहा है जहां साल 2020 में कैशर अली नाम के एक आदमी को स्मैक के साथ पुलिस ने गिरफ्तार का लिया, जिसके बाद उसको बिहार के गोपालगंज के जेल में रखा गया था। जेल की सुरक्षा में सेंध लगाते हुए किसी प्रकार से एक छोटा मोबाइल जेल के अंदर मंगवा लेता है। जिससे वो जेल में बैठ कर अपने सारे काम करता था। कुछ दिनों में ये बात जेल में पुलिस को पता चलने लगती है। जेल के अंदर छानबीन अभियान चलाया जाता है। मोबाइल पकड़े जाने के डर से वो मोबाइल को निगल ही लेता है। 
1676894599 jail mobile phone usage
इस बीच जब कैशर अली को जेल के अंदर पेट में दर्द हुआ तो पोलीक्र उसको जिला सदर हॉस्पिटल ले कर जाती है। जहां उसका पेट का एक्सरे किया गया तो सारा मामला सबके सामने आ गया। रिपोर्ट में बताया गया कि एक्सरे में एक मोबाइल नुमा आकार दिख रहा है। अब ये सनसनीखेज मामला सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पहले भी इस तरीके के मामले जेल में सामने आए है जब शराब, फोन आदि जैसे चीजे पकड़ी गए है। तब पर भी इस तरीके के मामलों में कमी देखने को नहीं मिल रही हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।