शख्स को लगी 16,000 करोड़ की लॉटरी, पैसे से खरीदा ऐसा घर जिसको देख सभी के उड़े होश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शख्स को लगी 16,000 करोड़ की लॉटरी, पैसे से खरीदा ऐसा घर जिसको देख सभी के उड़े होश

मेरिका के एक शख्स ने 2.04 बिलियन यानि भारत के पैसो में 16,000 करोड़ की लॉटरी की बंपर

आज के समय में सभी पैसा कमाने की चाह रखते है। पैसे कमाने के लिए हर कोई अपना जीवन लगा देता है कुछ तो काफी अच्छा पैसा कमा लेते है लें कुछ ऐसे भी होते है जो काफी मेहनत के बाद भी अच्छा पैसा नहीं कमा पाते है। कुछ लोग पैसे कमाने के लिया गलत काम का सहारा लेते है तो कुछ लोग पैसा कमाने के लिए किसी क्लब आदि का सहारा लेते है। 
1678440934 argentina economy currency society 3 1656473022528 1656473043181
अब आपके मन के एक सवाल आ रहा होगा कि क्लब से कैसे पैसा कमाया जा सकता है तो आपको पता ही होगा कुछ जगहों पर काफी बड़े स्तर पर जुआ खेला जाता है जिसमे लोग अपने पैसा लगा कर काफी ही अच्छा पैसा कमा लेते है। 
हल ही में एक मामला सामने आया है जिसमे एक शख्स की किस्मत रातों-रात चमक जाती है। 
1678440941 image 1656311667
आप में से कुछ लोगों  ने भी कभी ना कभी लॉटरी जैसे कामों में पैसा लगाया होगा लेकिन जिसमे से कुछ जीते भी होंगे और कुछ हारे भी लेकिन, अमेरिका के एक शख्स ने  2.04 बिलियन यानि भारत के पैसो में 16,000 करोड़ की लॉटरी की बंपर इनाम जीत लिया है। 
1678441016 casino
आप भी सोचें अगर आपके पास इतने पैसे आ जाये तो आप सबसे पहले क्या काम करेंगे, हो सकता है कुछ अपनी कार ले कोई कुछ ले तो कोई कुछ सभी की अपनी-अपनी राय होती है। शख्स ने लॉटरी के पैसों अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक 200 करोड़ का एक आलीशान लग्ज़री मैंशन खरीदा है। इस मैंशन की सबसे बड़ी खासियत ये है की इसमें 5 बेडरूम के साथ 6 बाथरूम और नहाने के लिए एक बड़ा सा पूल भी है। 
करोड़ों के इस महल में इसके साथ ही फिल्म देखने के लिए एक थिएटर, गेम खेलने के लिए गेम रूम और जिम आदि की सभी चीज का साधन है। कहते है जब भी मिलता है तो इतना मिलता है कोई संभाल नहीं पाता और जिसके को नहीं मिलता है वो कभी सभंल नहीं पाता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।