कहते हैं न ऊपर वाला जब भी देता, देता छप्पर फाड़ के। एक शख्स के साथ भी कुछ एसा ही हुआ कभी प्लास्टर का काम करने वाले जॉन स्टेमब्रिज की किस्मत अचानक से चमक गई। अब उनको घर बैठे हर महीने 10 लाख रूपये मिलेगें। अब बताया जा रहा हैं कि अपने इन पैसे की वजह से उन्होंने काम भी छोड़ दिया हैं।
उनका कहना हैं कि अब वो इन पैसे से अपने लिए बहुत कुछ खरिदने वाले हैं और अपनी आगे की जिदंगी को आलीशान तरीके से बिताने वाले हैं। उन्होंने बताया कि उनकी जिदंगी अचानक से पूरी तरह बदल गई हैं, क्योंकि उनके हाथ एक बड़ा लॉटरी लगा हैं। इस लॉटरी के पैसे से वो अपने सारे सपने पूरे करने वाले हैं।
फोटोग्राफी करने का शौक
रिपोर्ट के अनुसार बताया गया कि उनका कहना हैं कि वह अपनी पिछली जिंदगी की तरह काम नहीं करते हैं अब अपने जीवन में हम ज्यादातर समय मछली पकड़ने और यूरोप में अलग-अलग जगह घूमने और ऐसे जानवरों की फोटोग्राफी करने में समय बिताना चाहते हैं जो की दुर्लभ है। अभी अपनी बात को बताते हुए उनका कहना है कि सबसे पहले वही लग्जरी क्या प्रदान खरीद लेंगे ताकि इसको लेकर वह कहीं भी घूमने के लिए आसानी से जा सके।
अचानक जीती लॉटरी
अपनी लॉटरी जीतने के बारे में उन्होंने बताया कि वह घर से एक चिड़िया की तस्वीर लेने के लिए निकले थे अचानक घर लौटते वक्त लॉटरी टिकट खरीद कर वह घर लौट गए। उनको क्या पता था कि अनके साथ कुछ और ही होने वाला है उनकी खरीदी हुई लॉटरी ने उनहे रातो रात अमीर बना दिया और उनकी जिंदगी बदल गई।
अब जॉन का कहना हैं कि वो यूरोप में एक घर भी बनाएंगे, लेकिन अभी यूरोप में उनको घर बनाने के लिए कोई सही जगह नहीं मिल रहा हैं। फिलहाल वो अभी यूरोप में अलग-अलग जगहों पर मछली पकड़ने का काम अपने शौक के लिए करते हैं। अब बताया गया कि वो अपने पिछले दिनों को याद नहीं करना चाहते हैं और अपने पैसो को सही से इस्तेमाल करना चाहते हैं।