शख्स को हर महीने मिलेगें 10 लाख रूपये, पहले करते थे प्लास्टर का काम.. अब चमकी किस्मत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शख्स को हर महीने मिलेगें 10 लाख रूपये, पहले करते थे प्लास्टर का काम.. अब चमकी किस्मत

उनका कहना हैं कि अब वो इन पैसे से अपने लिए बहुत कुछ खरिदने वाले हैं और अपनी

कहते हैं न ऊपर वाला जब भी देता, देता छप्पर फाड़ के। एक शख्स के साथ भी कुछ एसा ही हुआ कभी प्लास्टर का काम करने वाले जॉन स्टेमब्रिज की किस्मत अचानक से चमक गई। अब उनको घर बैठे हर महीने 10 लाख रूपये मिलेगें। अब बताया जा रहा हैं कि अपने इन पैसे की वजह से उन्होंने काम भी छोड़ दिया हैं। 
1691830055 untitled project (28)
उनका कहना हैं कि अब वो इन पैसे से अपने लिए बहुत कुछ खरिदने वाले हैं और अपनी आगे की जिदंगी को आलीशान तरीके से बिताने वाले हैं। उन्होंने बताया कि उनकी जिदंगी अचानक से पूरी तरह बदल गई हैं, क्योंकि उनके हाथ एक बड़ा लॉटरी लगा हैं। इस लॉटरी के पैसे से वो अपने सारे सपने पूरे करने वाले हैं। 
1691830063 untitled project (25)
फोटोग्राफी करने का शौक 
रिपोर्ट के अनुसार बताया गया कि उनका कहना हैं कि वह अपनी पिछली जिंदगी की तरह काम नहीं करते हैं अब अपने जीवन में हम ज्यादातर समय मछली पकड़ने और यूरोप में अलग-अलग जगह घूमने और ऐसे जानवरों की फोटोग्राफी करने में समय बिताना चाहते हैं जो की दुर्लभ है। अभी अपनी बात को बताते हुए उनका कहना है कि सबसे पहले वही लग्जरी क्या प्रदान खरीद लेंगे ताकि इसको लेकर वह कहीं भी घूमने के लिए आसानी से जा सके। 
1691830099 20191009140007 gettyimages 1053962188
अचानक जीती लॉटरी
अपनी लॉटरी जीतने के बारे में उन्होंने बताया कि वह घर से एक चिड़िया की तस्वीर लेने के लिए निकले थे अचानक घर लौटते वक्त लॉटरी टिकट खरीद कर वह घर लौट गए। उनको क्या पता था कि अनके साथ कुछ और ही होने वाला है उनकी खरीदी हुई लॉटरी ने उनहे रातो रात अमीर बना दिया और उनकी जिंदगी बदल गई। 
1691830111 gettyimages 83077314 31d4b4d009f443c8ac37ee30eec32800
अब जॉन का कहना हैं कि वो यूरोप में एक घर भी बनाएंगे, लेकिन अभी यूरोप में उनको घर बनाने के लिए कोई सही जगह नहीं मिल रहा हैं। फिलहाल वो अभी यूरोप में अलग-अलग जगहों पर मछली पकड़ने का काम अपने शौक के लिए करते हैं। अब बताया गया कि वो अपने पिछले दिनों को याद नहीं करना चाहते हैं और अपने पैसो को सही से इस्तेमाल करना चाहते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen + 16 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।