अंधेरे में बाथरुम गए शख्स को दिखी टॉयलेट शीट पर चमकीली आँखें, लाइट जलाते ही कांप गया कलेजा! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अंधेरे में बाथरुम गए शख्स को दिखी टॉयलेट शीट पर चमकीली आँखें, लाइट जलाते ही कांप गया कलेजा!

सालो पहले एक ज़माना हुआ करता था जब लोग टॉयलेट करने के लिए अपने घरो से भी बाहर

भारत में पहले के ज़माना था जब लोग अपने घरो के बाहर ही टॉयलेट करने जाया करते थे. इसके बाद जब प्रधानमंत्री ने स्वच्छता अभियान की शुरुआत की, तब जाकर कई घरों में टॉयलेट का निर्माण किया जा सका. भारत के अधिकांश घरों में आपको इंडियन स्टाइल टॉयलेट सीट नजर आएंगे. इन सीट्स पर आपको घुटने मोड़कर बैठना पड़ता है. साइंस के मुताबिक़, ये पोजीशन पेट के लिए काफी अच्छा होता है लेकिन विदेशों में वेस्टर्न स्टाइल सीट का चलन है, जिसपर इंसान कुर्सी की तरह बैठ जाता है.
आपने आजतक सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो देखे होंगे, जिसमें वेस्टर्न टॉयलेट सीट्स से सांप या मकड़ी निकलते देखा जाता है. विदेशों में ऐसे मामले ज्यादातर देखने को मिलते हैं. खासकर ऑस्ट्रेलिया जैसे देश से ऐसे वीडियो सबसे ज्यादा सामने आते हैं. लेकिन अगर आपको ऐसा लगता है कि आपके घर में तो इंडियन स्टाइल का टॉयलेट सीट है तो आप सुरक्षित हैं, तो आप बिलकुल गलत हैं. जी हां, आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसके बाद आप इंडियन स्टाइल की सीट यूज करने से पहले भी अच्छे से चेक करेंगे.
सीट के अंदर दिखी चमकीली आंखें
1688194372 snake indian style toilet 1
वायरल हो रहा ये वीडियो कहां का है, इसकी कोई जानकारी नहीं है. लेकिन वीडियो में इंडियन स्टाइल की टॉयलेट सीट देखने के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसे भारत में ही रिकॉर्ड किया गया होगा. इस वीडियो में एक टॉयलेट सीट के छेद से दो चमकीली आंखों को देखते हुए स्पॉट किया गया. ये सांप की आंखें थी. सांप पानी के अंदर छिपकर बैठा था. गनीमत थी कि उसका सिर नजर आ गया वरना बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी.
लोग कर रहे हैं ऐसे कमैंट्स 
वायरल हो रहे वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया. exploringwild_नाम के इस अकाउंट को Lyndsey and David नाम के दो ट्रेवल एक्स्प्लोरर चलाते हैं. इस अकॉउंट पर वाइल्ड लाइफ से जुड़ी कई फुटेज आपको देखने को मिल जाएगी. वायरल हो रहे सांप के इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है. इसे अभी तक बारह लाख व्यूज मिले हैं साथ ही इसपर हज़ारों कमेंट्स भी आए हैं. कई लोगों ने लिखा कि ये डर का एक नया ही चैप्टर है. वहीं एक शख्स ने लिखा कि वो बचपन में ऐसा सोचा करता था लेकिन ये तो रियल निकला. आगे से आप भी इंडियन स्टाइल पर बैठने से पहले सीट को अच्छे से चेक कर लें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।