चाय पीने आया शख्स और हो गयी दुर्घटना, जेब में फटा मोबाइल और कपड़ों में लग गई आग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चाय पीने आया शख्स और हो गयी दुर्घटना, जेब में फटा मोबाइल और कपड़ों में लग गई आग

हाल ही में ट्विटर से एक वीडियो सामने आया जिसमे हमने फ़ोन को लेकर लोगो में बढ़ रहे

आज एक ऐसा दौर आ चूका जब हम बिना मोबाइल फोन के जीने के बारे में शायद सोच भी नहीं सकते हैं। ऑफिस का काम हो या फ‍िर सगे संबंध‍ियों के साथ चैटिंग, यहां तक कि चाहे बात बच्चे के स्कूल होमवर्क की ही क्यों ना हो आज के समय में हर एक की ज़िन्दगी बस फ़ोन के ही इर्द-गिर्द घूम रही हैं। हर कोई दिनभर फोन पर लगा नजर आता है। इसकी वजह से कई काम तो आसान भी हो गए हैं लेकिन कभी-कबार इसी टेक्नोलॉजी के चलते इंसानी शरीर को कई दिक्कते भी उठानी पड़ गई हैं। 
1684575541 oppo a53 blast 1623077347
दिनभर फोन-मैसेज आते रहें, इसके लिए मोबाइल लोग हमेशा अपने पास रखते हैं। जहां भी मौका मिले चार्ज पर लगा देते हैं ताकि वो बस एक भी पल के लिए बंद न हो जाए। यहां तक कि उसे कभी भी स्‍व‍िचऑफ करने के बारे में भी नहीं सोचते हैं। लेकिन इसका नतीजा कितना भयंकर हो सकता है। यकीन नहीं आता तो ट्विटर पर वायरल हो रहे इस वीडियो में खुद ही देख लीजिए। 
1684575636 oneplus nord 2 blast image
ट्विटर पर इन दिनों एक वीडियो शेयर किया गया है। इसमें आप देख सकते हैं कि धोती और सफेद कमीज पहने एक व्यक्ति चाय की दुकान पर आता है। एकदम सादे कपड़े दुकानदार ने उसे मिट्टी के बर्तन में चाय पिलाई। वह चाय पीने जा ही रहा था कि अचानक उसकी कमीज की ऊपरी जेब में रखा मोबाइल फट गया। आवाज इतनी तेज आई कि यह शख्‍स उछल कर खड़ा हो गया। जेब से मोबाइल निकालकर फेंकने की कोशिश की लेकिन तब तक आग लग चुकी थी। उसके कपड़े जल रहे थे. वह चिल्‍लाता हुआ भागा, जिसे देखकर दुकानदार भी डर गए्उ। उन्होंने दौड़कर आग बुझाने की कोशिश की किसी तरह फोन को बाहर निकाला।
वीडियो देख उड़ गई लोगो की हवाईयां 

वीडियो को ट्विटर पर @Rajmajiofficial एकाउंट से पोस्‍ट किया गया है। जिसमे उन्‍होंने लिखा, “यह वीडियो तिरुवनंतपुरम का बताया जा रहा. अगर आप इसे देख लेंगे तो अपना मोबाइल जेब में रखने से पहले दस बार सोचेंगे. वीडियो देखकर लोग दंग हैं. बहुत सारे लोग जानना चाहते हैं कि यह किस कंपनी का मोबाइल था? हालांकि, उसके बारे में कुछ पता नहीं चला.”
आखिर क्यों फटते हैं फ़ोन?
घटना को लापरवाही और ओवरचार्जिंग का नतीजा माना जा रहा। विशेषज्ञों के मुताब‍िक, स्मार्टफोन का इस्तेमाल लोग ज्यादा से ज्यादा कर रहे हैं और लोग सबसे बड़ी गलती यह करते हैं कि रात रात भर फोन चार्जिंग पर लगा देते हैं। इसकी वजह से फोन ज़्यादा हीटअप हो जाता है और बैटरी भी गर्म हो जाती है। लोकल चार्जर इस्तेमाल करते हैं या बाहर कहीं जाकर चार्जिंग बूथ पर अपना फोन चार्ज करते हैं। लोगों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए की उन्हें जो चार्जर कंपनी से मिला है वही इस्तेमाल करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।