अगर हम आपसे कहे कि कोई व्यक्ति यह बताएं कि भविष्य में कौन सी घटना घटने वाली इस बारे में बता दें तो आप यकिन करेंगे ? वैसे माना जाता है कि टाइम ट्रैवल के जरिए भविष्य की जानकारी ली जा सकती है, और टाइम ट्रैवल पर बहुत सारे लोगों ने अबतक यह दावा किया है कि वह टाइम ट्रैवल कर के आ चूकें है। वहीं एक बार फिर से टाइम ट्रैवल का मुद्दा उठ गया है। बता दें कि हाल ही में एक शख्स ने यह दावा किया है कि वह भविष्य से टाइम ट्रैवल कर के आया है.. इसके अलावा उस शख्स ने यह भी बताया कि आखिर तीसरा विश्व युद्ध कब होगा।
विज्ञान के लिए यह लंबे समय से खोज का विषय
दोस्तों वैसे तो भविष्य में क्या होने वाला ऐसी शक्ति फिललहाल इंसान के पास नहीं है.. लेकिन इंसान आगे क्या होने वाला है इसको जानने के लिए बड़ा आतुर रहता है। भविष्य कैसे देखा जाए, विज्ञान के लिए यह लंबे समय से खोज का विषय रहा है, लेकिन, अभी तक ऐसी कोई मशीन नहीं बनी है जिससे इंसान भविष्य देख सके। इस बीच, एक टाइम ट्रैवलर ने दावा किया है कि वह साल 2671 से ट्रैवल करके आया है और उसने भविष्य में होने वाले कई बड़े बदलाव देखे हैं। इतना ही नहीं टाइम ट्रैवलर ने ये भी बताया कि तीसरा विश्व युद्ध आखिर कब होने वाला है। इसके अलावा उसने और भी कई बड़े दावें किए हैं आइए उसे भी जान लेते हैं।
ट्रैवल का दावा करने वाले इस शख्स का नाम एनो अलारिक
इम ट्रैवल का दावा करने वाले इस शख्स का नाम एनो अलारिक है। बता दें कि एनो अलारिक का दावा है कि वो साल 2671 में जाकर लौटा है। एनो अलारिक ने कहा कि उसे आज से लेकर अगले 650 साल में जो-जो धरती पर होने वाला है उसके बारे में सब पता है। एनो अलारिक ने बताया कि उसे मालूम है कि दुनिया में कब क्या घटना होगी? टाइम ट्रैवलर ने ये भी दावा किया कि उसको सटीक तौर पर मालूम है कि दुनिया में वर्ल्ड वार 3 कब होगा? हालांकि, पूरी दुनिया में ऐसा कोई नहीं है जो इसका अंदाजा लगा पाए कि तीसरा विश्व युद्ध कब होगा लेकिन एनो अलारिक इस बारे में अपना अलग ही दावा कर रहे हैं। उसने बताया कि जब रूस और नाटों के बीच युद्ध छिड़ जाएगा उसके ठीक दो साल बाद तीसरा विश्व युद्ध शुरू हो जाएगा। बता दें कि तीसरे विश्व युद्ध के सिवा धरती पर एलियन के हमले का भी खतरा है। एनो अलारिक ने धरती के अलावा दूसरे ग्रहों को लेकर भी भविष्यवाणी की।