टाइम ट्रैवल कर के आए शख्स ने बताया कब होगा तीसरा विश्व युद्ध - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टाइम ट्रैवल कर के आए शख्स ने बताया कब होगा तीसरा विश्व युद्ध

एक शख्स ने यह दावा किया है कि वह भविष्य से टाइम ट्रैवल कर के आया है इसके

अगर हम आपसे कहे कि कोई व्यक्ति यह बताएं कि भविष्य में कौन सी घटना घटने वाली इस बारे में बता दें तो आप यकिन करेंगे ? वैसे माना जाता है कि टाइम ट्रैवल के जरिए भविष्य की जानकारी ली जा सकती है, और टाइम ट्रैवल पर बहुत सारे लोगों ने अबतक यह दावा किया है कि वह टाइम ट्रैवल कर के आ चूकें है। वहीं एक बार फिर से टाइम ट्रैवल का मुद्दा उठ गया है। बता दें कि हाल ही में एक शख्स ने यह दावा किया है कि वह भविष्य से टाइम ट्रैवल कर के आया है.. इसके अलावा उस शख्स ने यह भी बताया कि आखिर तीसरा विश्व युद्ध कब होगा। 
विज्ञान के लिए यह लंबे समय से खोज का विषय 
भविष्य से आए यात्री का दावा- 2023 में होगी इंसानों और एलियन की जंग, तारीखें  भी बताई - Time Traveller warns war between aliens and humans in year 2023  tstr - AajTak
दोस्तों वैसे तो भविष्य में क्या होने वाला ऐसी शक्ति फिललहाल इंसान के पास नहीं है.. लेकिन इंसान आगे क्या होने वाला है इसको जानने के लिए बड़ा आतुर रहता है। भविष्य कैसे देखा जाए, विज्ञान के लिए यह लंबे समय से खोज का विषय रहा है, लेकिन, अभी तक ऐसी कोई मशीन नहीं बनी है जिससे इंसान भविष्य देख सके। इस बीच, एक टाइम ट्रैवलर ने दावा किया है कि वह साल 2671 से ट्रैवल करके आया है और उसने भविष्य में होने वाले कई बड़े बदलाव देखे हैं। इतना ही नहीं टाइम ट्रैवलर ने ये भी बताया कि तीसरा विश्व युद्ध आखिर कब होने वाला है। इसके अलावा उसने और भी कई बड़े दावें किए हैं आइए उसे भी जान लेते हैं। 
ट्रैवल का दावा करने वाले इस शख्स का नाम एनो अलारिक 
Alien News:इस दिन धरती पर आएंगे एलियंस, इंसानों से करेंगे बात, टाइम ट्रैवलर  ने किया हैरान करने वाला दावा - Alien Comes On Earth Revealed In Time  Traveller Discovery All You Need
इम ट्रैवल का दावा करने वाले इस शख्स का नाम एनो अलारिक है। बता दें कि एनो अलारिक का दावा है कि वो साल 2671 में जाकर लौटा है। एनो अलारिक ने कहा कि उसे आज से लेकर अगले 650 साल में जो-जो धरती पर होने वाला है उसके बारे में सब पता है। एनो अलारिक ने बताया कि उसे मालूम है कि दुनिया में कब क्या घटना होगी?  टाइम ट्रैवलर ने ये भी दावा किया कि उसको सटीक तौर पर मालूम है कि दुनिया में वर्ल्ड वार 3 कब होगा? हालांकि, पूरी दुनिया में ऐसा कोई नहीं है जो इसका अंदाजा लगा पाए कि तीसरा विश्व युद्ध कब होगा लेकिन एनो अलारिक इस बारे में अपना अलग ही दावा कर रहे हैं। उसने बताया कि जब रूस और नाटों के बीच युद्ध छिड़ जाएगा उसके ठीक दो साल बाद तीसरा विश्व युद्ध शुरू हो जाएगा। बता दें कि तीसरे विश्व युद्ध के सिवा धरती पर एलियन के हमले का भी खतरा है। एनो अलारिक ने धरती के अलावा दूसरे ग्रहों को लेकर भी भविष्यवाणी की।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।