बस के गेट के पास शख्स मार रहा था झपकी, तभी हो गया मौत से सामना, दिल-दिमाग को झकझोर देने वाला Video - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बस के गेट के पास शख्स मार रहा था झपकी, तभी हो गया मौत से सामना, दिल-दिमाग को झकझोर देने वाला Video

शख्स को इस घटना में सभलने का जरा-सा भी मौका नहीं मिलता है और उस हादसे का शिकार

आप सब भी बस का सफर करते होंगे, छोटे सफर में सभी बिना किसी दिक्कत के यात्रा को गुजार देते है पर जब ये सफर लंबा होता है, तो हमें खाने, सोने आदि के बारें में भी सोचना पड़ता है। आज कल की भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोग काम के समय सभी चीजों को भूल जाते है, पर ये कभी नहीं भूलना चाहिए कि हम एक इंसान है और इस शरीर को काम के साथ आराम की भी जरूरत पड़ती है। कभी-कभी हम बिना आराम के सारा काम कर लेते है जो हमारे लिए काफी खतरनाक होता है और जब भी शरीर आराम से बैठता है, तो हमे नींद आने लगती है। 
1687778988 untitled project 2023 06 26t165936.618
अब हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसने सभी को हैरान कर दिया है। इस वीडियो ने एक और बात को साफ़ कर दिया है कि अगर हम अपना ध्यान नहीं रहते है, तो हमारे साथ कितना गलत हो सकता है। वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर किया गया है। मात्र कुछ सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है एक शख्स बस के आगे वाले हिस्से जहां से बस को चलाया जाता है वही पास में सीट पर बैठ कर सफर कर रहा था, तभी वीडियो में भी देखा जा सकता है कि शख्स आगे की ओर झुक रहा है कर कुछ ही सेकंड में उसके साथ काफी बुरा हो जाता है। 

शख्स को इस घटना में सभलने का जरा-सा भी मौका नहीं मिलता है और उस हादसे का शिकार हो जाता है। हालांकि जैसे ही शख्स बस से गिरता है बस ड्राइवर ने आनन-फानन में बस को रोका। अब आगे क्या हुआ? अभी तक इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है पर अभी तक इस वीडियो को ट्विटर पर 3 लाख से अधिक बार देखा गया है और इसकी संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। 
1687779010 untitled project 2023 06 26t165901.014
साथ ही इस वीडियो को लाइक करने वालों की संख्या भी 3 हजार से अधिक है। वैसे आपको बता दे अब कम नींद लेना भी एक बिमारी बन गया है। आप अगर आठ घंटे की सही नींद लेते है, तो आपका अगला दिन काफी ही बेकार जाने वाला होता है और फिर किसी भी काम में आप अपना दिल नहीं लगा पाते है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।