घर से शहर और पहाड़ों का नजरा नहीं देख पा रहा था शख्स, तो कटवा दिए पड़ोसी के कई पेड़, अब मुश्किल में फंसा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

घर से शहर और पहाड़ों का नजरा नहीं देख पा रहा था शख्स, तो कटवा दिए पड़ोसी के कई पेड़, अब मुश्किल में फंसा

बिना किसी कारण के 40 पेड़ों को काटना और उन्हें बर्बाद छोड़ देना यह पागलपन भरा काम है।

इस धरती में हम सभी को जिंदा रहने के लिए पेड़ काफी महत्वपूर्ण होते है, लेकिन आज कौन इन चीजों को देखता है। कुछ खास दिनों पर पौधरोपण आदि की खूब तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड होती है पर आगे आप जानते ही है। अब एक ऐसी कहानी सामने आ रही है जिसने सभी को हैरान कर दिया है। जानकारी में बताया गया कि एक शख्स ने अपने पड़ोसियों के पेड़ को इस कारण कटवा दिए, क्योंकि उन पेड़ो के वजह से वो अपने आस-पास के नजरों को नहीं देख पा रहा था। 
1688986545 untitled project (83)
आगे बताया गया कि इस पागलपन भरी हरकत के लिए उसे भारी जुर्माना भरना पड़ेगा। रिपोर्ट के अनुसार मामला अमेरिका के न्यू जर्सी का है, जहां के 40 वर्षीय समीह शिनवे ने अपने पड़ोसी पर जिसका नाम ग्रांट हैबर बताया गया, उस पर अपने घर के आसपास ओक, बर्च और मेपल जैसे पेड़ों को काटने का आरोप लगाया है। शख्स ने कहा ‘इससे मेरा दिल टूट जाता है “इससे मुझे गुस्सा आता है… इन पेड़ों को बढ़ने में काफी समय लगता है”। 
1688986555 070523 tree wars web
आगे उन्होंने के कहा  “हैबर को प्रत्येक पेड़ को गिराने के लिए 1,000 डॉलर के हिसाब से 32,000 डॉलर का भुगतान करना होगा”। इसके अलावा अमेरिकी कानून के अनुसार अवैध रूप से काटे गए पेड़ों को समान या बेहतर प्रजाति के पेड़ों से बदला जाना चाहिए। शिनवे ने कहा कि अर्थिंग, निराई और सफाई की लागत का भी भुगतान किया जाएगा, परियोजना की कुल लागत 1.5 मिलियन डॉलर होने का अनुमान है।
1688986566 untitled project (81)
पड़ोसियों के बीच विवाद इसी मार्च में शुरू हुआ था। शिनवे ने आरोप लगाया कि हेबर ने मजदूरों की मदद से उसकी संपत्ति में पेड़ काट दिए। उन्होंने बताया कि एस्टेट से आ रही आवाजों के कारण जब वह वहां गए तो पेड़ काटे जा रहे थे, जिनमें 20 से 150 साल पुराने पेड़ भी शामिल थे। 
1688986576 new jersey fined cutting neighbors trees
उन्होंने बताया कि वहां के ठेकेदारों ने कहा कि हेबर को इस अनुबंध की जिम्मेदारी सौंपी गई थी कि पेड़ उनके घर से शहर और पहाड़ों को देखने में बाधा डाल रहे थे। शिनवे ने अपनी संपत्ति पर अतिक्रमण और पेड़ों की कटाई के बारे में पुलिस से शिकायत की। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। 
1688986637 untitled project (84)
समीह शिनवे ने कहा “मुझे पेड़ों से बहुत प्यार है। इसलिए मुझे दुख होता है बिना किसी कारण के 40 पेड़ों को काटना और उन्हें बर्बाद छोड़ देना.. यह पागलपन भरा काम है। मैं सब कुछ बदलना चाहता हूं”।  साथ ही पेड़ काटने वाले हेबर और जिम्मेदारी लेने वाले ठेकेदारों को भी 40,000 डॉलर का भुगतान करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।