शख्स के साथ हुआ धोखा खाली हुआ अकाउंट, हो गया कंगाल, बैंक फूंककर चला गया जेल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शख्स के साथ हुआ धोखा खाली हुआ अकाउंट, हो गया कंगाल, बैंक फूंककर चला गया जेल

रुजा ने रूस के एक बैंक में शराब फेंक कर जला दिया रिपोर्ट के मुताबिक शख्स का कहना

आज के समय में जिस हिसाब महंगाई से बढ़ रही है लोगों को घर चला काफी मुश्किल हो गया है लेकिन जो लोग अपनी कमाई से घर चला कर कुछ पैसे बचा लेते है। वो लोग अपने बचे हुए पैसो को कही जमा करते है। पैसो को जमा करने के लिए सबसे अच्छा जगह बैंक माना जाता है। लेकिन समय के साथ चोर भी काफी बदल गए है आजकल बैंक में भी रखे हुए पैसे के ऊपर चोरों की नजर रहती है। जीवन भर की कमाई को चोर बड़ी आसानी से साफ करके चला जाता है।
1676283078 pharming attack hacker 1
कुछ एक ऐसा मामला ही रूस से आया है जहां एक आदमी अपने जीवन भर की कमाई को बैंक में जमा करके रखता है लेकिन वो जालसाजों का शिकार हो जाता है जिस कारण उसका सारा अकउंट का बैलेंस खाली हो जाता है। रिपोर्ट के मुताबिक ये मामला तब पुलिस के नजर में आया तब पुलिस ने रुजा नाम के आदमी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में इस सारी कहानी खुलासा हुआ। कहते है न जब समय खराब होता है तो सब कुछ लूट जाता है।
1676283581 bank account scam (1)
रिपोर्ट के मुताबिक रुजा ने रूस के एक बैंक में शराब फेंक कर जला दिया रिपोर्ट के मुताबिक शख्स का कहना है कि, उसे फोन करके किसी ने बताया कि वो बैंक में काम करने वाला है और उसका अकाउंट किसी संदिग्ध गतिविधि से जुड़ चुका है। जालसाज़ों ने उसे यकीन दिला दिया कि अकाउंट से पैसे चोरी हो जाएंगे, ऐसे में उसे सारे पैसे दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर देने चाहिए।
 कुछ ही दिनों में शख्स ने $20,000 यानि लाखों की रकम कुछ अकाउंट्स में ट्रांसफर कर दी इतना ही नहीं पैसे मिलते ही जालसाज़ों ने उसे फोन करना भी बंद कर दिया। बेचारा आदमी पैसे जाने से परेशान था, इसी बीच जालसाज़ों ने उसे उकसाया कि वो बैंक में बैठे उन लोगों को सबक सिखाए।       

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।