पड़ोसी की जगह पर गाड़ी पार्क कर देता था शख्स, प्रेमपूर्वक लिखा खत और चिपका दिया गाडी पर! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पड़ोसी की जगह पर गाड़ी पार्क कर देता था शख्स, प्रेमपूर्वक लिखा खत और चिपका दिया गाडी पर!

पडोसी आपका सबसे पहले काम आने वाला इंसान होता हैं इसलिए उससे बनाकर भी रखने में हमारी समझदारी

वो कहते हैं न सबसे पहला आपका रिश्तेदार आपका पडोसी ही होता हैं क्योकि एक बार को दूर बैठे हुए रिश्तेदार अपने बुरे समय में उतने टाइम से नहीं पहुंच पाएंगे जितने टाइम से आपका पडोसी आपकी मदद करने पहुंच जायेगा. इसलिए हमेशा अपने पडोसी से बनाकर रखनी पड़ती हैं उनसे प्यार से बोलना पड़ता हैं वो कहते हैं न प्यार से कही गई कड़ी बात भी इंसान को बुरी नहीं लगती है. 
1688188968 man washing his car in front of his house
इस बात का सबूत हाल ही में एक परिवार ने बेंगलुरु में दिया जिन्होंने अपने पड़ोसी को प्यार से चेतावनी देकर गाड़ी को अलग जगह पार्क करने के लिए कहा. बेंगलुरु शहर (Bengaluru neighbour write note to remove car) आईटी हब के तौर पर जाना जाता है, यहां पर लोग लड़ाई-झगड़े से ज्यादा इनोवेशन में दिमाग लगाते हैं, ऐसे में इस तरह का कदम अगर इस शहर में कोई उठाता है, तो हैरानी की बात नहीं है.
1688188993 1140 car parked outside
चलिए आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है. ट्विटर यूजर शुभाशीष दास ने हाल ही में एक ट्वीट किया है जो वायरल हो रहा है. ये ट्वीट बेंगलुरु में एक कार पर चिपके नोट से जुड़ा है. इस नोट को एक पड़ोसी ने दूसरे पड़ोसी (Neighbour write note to man for removing car) के नाम लिखा है. नोट को पढ़कर आपको समझ आएगा कि सामने वाले से गुस्सा भी जाहिर किया गया है, उसे चेतावनी भी दी गई है और अपनी बात को प्रेम से भी कह दिया गया है. फोटो शेयर करते हुए शुभाशीष ने लिखा- आज मुझे ये बेंगलुरु के कोरमंगला में देखने को मिला.
कार पर चिपकाया नोट
1688189080 screenshot 1
ट्वीट में एक कार के कांच पर नोट चिपका दिख रहा है जिसमें अंग्रेजी में कुछ लिखा है. उस नोट में लिखा है- “कृपया अपनी कार को यहां पार्क ना करें. हमने पहले भी आपसे अनुरोध किया था कि अपनी गाड़ी को यहां नहीं पार्क किया करें. कृपया समझने की कोशिश करें कि हम इस एरिया में साल 2000 से रह रहे हैं. हमारे पास दो कारें हैं जिसकी पार्किंग के लिए हमें ये जगह चाहिए. कृपया अपने पुराने पार्किंग स्पॉट पर चले जाएं और वहीं गाड़ी खड़ी किया करें. आइए मिलकर अच्छे और एक दूसरे की मदद करने वाले पड़ोसी बनें.” नोट के नीचे नाम लिखने की जगह लिखा है- “धन्यवाद, आपका पड़ोसी.”
ट्वीट हो रहा है तेज़ी से वायरल
1688189118 9780063139121 faa3c205 7012 4736 8e18 845215afb3b2 20cropped
अगर ये कोई और शहर होता, तो निश्चित तौर पर पार्किंग को लेकर लड़ाई हो जाती. ट्वीट को 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि अभी अगर ये दिल्ली होता तो लोगों के बीच हिंसा शुरू हो जाती. एक ने कहा- गुरुग्राम होता तो कांच तोड़कर सीट पर रखा होता सेम नोट.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।