बंदरों के हमले से हिंडन में बह गया व्यक्ति, 24 घंटो की तलाश के बावजूद भी नहीं लग पाया कोई सुराग हाथ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बंदरों के हमले से हिंडन में बह गया व्यक्ति, 24 घंटो की तलाश के बावजूद भी नहीं लग पाया कोई सुराग हाथ!

हाल ही में बागपत के आला से एक खबर सामने आई जिसमे चारा डालकर लौट रहे दंपत्ति की

जानवर बेशक बात नहीं कर सकते लेकिन कई जानवर ऐसे होते हैं जो इंसानी हरकतों को कई हद्द तक ढंग से समझ लेते हैं जैसे कुत्ते, घोड़े, बन्दर लेकिन ये थोड़े शरारती होते हैं। कई बार ये खाने-पीने की चीज़ो को देखकर कुछ यूँ हमला कर जाते हैं की इंसान का खुद को भी बचा पाना मुश्किल हो जाता हैं। ऐसा ही कुछ हुआ इस कहानी में। 
पशुओं के लिए चारा लेकर लौट रहे दंपति पर बंदरों ने हमला कर दिया, जिसमें अचानक से एक युवक का पैर फिसलने से हिंडन नदी के तेज बहाव में जा गिरे और देखते ही देखते बह गया। उसने अपने बचाव का काफी प्रयास किया, लेकिन सभी कोशिशे असफल रही और देखते ही देखते लापता हो गया। युवक का हिंडन नदी में अपना बचाव करते वक्त का वीडियो भी सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है। 
1690093657 hindon image number 03
उसको डूबता देख जैसे ही कुछ व्यक्ति उसे बचाने के लिए पहुंचे तब तक उस व्यक्ति का कोई पता नहीं लग पाया बल्कि पूरे 24 घंटे बाद भी जब तक तलाश जारी रखी गई थी तब तक भी उस व्यक्ति का कोई पता नहीं लग पाया। स्थानीय गोताखोरों और एनडीआरएफ की टीम युवक की तलाश में जुटी है। पूरा मामला बालैनी थाना क्षेत्र के पुरा गांव के समीप का है, जहां पुरा गांव निवासी दीपक अपनी पत्नी के साथ पशुओं के लिए चारा लेकर क्षेत्र से अपने घर लौट रहा था। तभी उन पर बंदरों ने हमला बोल दिया।
लोग देखते रहे तमाशा 
1690093700 screenshot 1
हमले से वहा खड़ा दंपत्ति काफी डर गया इस समय पैर फिसलने से दीपक हिंडन नदी के तेज बहाव में बहने लगा और खुद के बचाव में कुछ न कर सका। उसने तैरने का काफी प्रयास किया, लेकिन देखते ही देखते वह पानी के साथ लापता हो गया। जब वह अपने बचाव का प्रयास कर रहा था तो कुछ युवकों ने वहां खड़े होकर उसका सिर्फ वीडियो ही बनाया, लेकिन उसे बचाने का कोई प्रयास तक नहीं किया। ये लोग सिर्फ सर्कस में चल रहे तमाशे की तरह उसे देखते रहे लेकिन कुछ नहीं किया। 
24 घंटे बाद भी तलाश रही असफल 
1690093741 screenshot 2
जब ये वारदात हुई तो स्थानीय लोगो की ये तमाशा देखने के लिए भीड़ इकठ्ठा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों को बुलाया और उस युवक की तलाश तो शुरू कर दी लेकिन उनके हाथ कुछ न लग पाया। एनडीआरएफ की टीम और स्थानीय गोताखोर लगातार युवक की तलाश कर रहे हैं लेकिन इतने लम्बे समय से भी उनका कोई पता नहीं लग पा रहा हैं। वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, फिलहाल मौके पर बागपत के आला अधिकारी मौजूद हैं और तलाश कराई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।