घर आए साढ़ू की मेहमाननवाजी करके तंग आया शख्स, पेड़ पर चढ़कर लगाने लगा फांसी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

घर आए साढ़ू की मेहमाननवाजी करके तंग आया शख्स, पेड़ पर चढ़कर लगाने लगा फांसी

घर पर आए मेहमान से परेशान होकर युवक फांसी लगाने की कोशिश करने लगा। मामला बढ़ने पर परिवार

हमारे देश में मेहमान को भगवान का दर्जा दिया जाता है, मगर ज्यादा दिनों तक मेहमानों के रुकने से भी लोग परेशान हो जाते हैं। जब घर आए मेहमान एक या दो दिन से ज्यादा ठहर जाते हैं तो लोग इंतजार करते हैं कि किस दिन मेहमान जाएंगे। कुछ तो अपने घर आए गेस्ट्स से इतने ज्यादा परेशान हो जाते हैं कि सामने से ही उनके जाने को लेकर सवाल पूछ लेते हैं।
1685357063 23ी2
मगर शायद ही आपने कभी ऐसा सुना होगा कि कोई शख्स मेहमाननवाजी से परेशान होकर अपनी ही जान देने लगे। ऐसा ही एक चौंका देने वाला मामला मध्य प्रदेश के खरगोन से सामने आया है जहां मेहमाननवाजी से एक शख्स अपनी जान देने जा रहा था। इस खबर को सुनकर कोई भी अपने कानों पर भरोसा नहीं कर पा रहा है कि कोई शख्स इतनी सी बात पर अपनी जान लेने की कोशिश कर सकता है।
1685357721 untitled project (4)
खरगोन का रहने वाला राजेंद्र नाम का व्यक्ति हाल ही में पेड़  पर लटक कर फांसी लगाने की कोशिश कर रहा था। उसे ऐसा करते देख आसपास के लोग और घरवाले उसे मनाने की कोशिश की। मगर राजेंद्र ने जब किसी की बात नहीं सुनी। वो लाख मनाने के बावजूद अपनी जान देने पर ही अड़ा रहा। ऐसे में घरवालों ने तंग आकर इस बारे में पुलिस को सूचना दी। 
1685357074 े
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भी राजेंद्र को काफी मनाने की कोशिश की। आधा घंटे चले इस नाटक के बाद पुलिस उस शख्स को नीचे उतारने में सफल रही। नीचे आने के बाद पुलिस ने राजेंद्र से उसके फांसी लगाने की वजह पूछी। मगर राजेंद्र ने जो वजह बताई उसे सुनकर पुलिसवालों का भी सिर घूम गया। राजेंद्र ने कहा कि उसका साढ़ू पिछले एक महीने से मेरे घर पर रुका है।
1685357109 ्ैौ
एक महीने होने के बाद भी वो जाने का नाम ही नहीं ले रहा है और उसे जब जाने के लिए कहा जाता है तो वो मुझे मारने के धमकी देता है। इसके अलावा उसने ये भी कहा कि वो अपनी पत्नि से भी परेशान हो गया है क्योंकि वो भी आए दिन उसे परेशान करती है। ऐसे में अब उसके पास फांसी लगाने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है। ये खबर खरगोन में चर्चा का विषय बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।