शख्स ने झाड़ी पर इतना बड़ा खुदवाया 19 नंबर, अब दूर से भी दिख जाएगा इस घर का पता... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शख्स ने झाड़ी पर इतना बड़ा खुदवाया 19 नंबर, अब दूर से भी दिख जाएगा इस घर का पता…

कई बार ऐसा होता है कि जब हम किसी रिश्तेदार के घर जाते है तो हमें उनका घर ही नहीं मिलता है। क्योंकि जब हम नई जगह पर पहली बार जाते है तो जाहिर सी बात है कि एक घर का पता लगाने के लिए छोटी-छोटी नेम प्लेट को बार-बार पास जाकर देखना ही एक चारा बचता है।

2 Shallow focus view of a brass number 13 number seen attached to the entrance of a brick built terrac

यहां तक की कभी-कभी पार्सल या कोरियर वाले भी लोगों का घर जल्दी से नहीं ढूंढ पाते है और वे बार-बार उस शख्स को कॉल करके उनके घर का पता ही मांगते रहते है। अब इन्हीं सब परेशानियों से छूटकारा पाने के लिए एक शख्स ने ऐसा जुगाड़ निकाला है जिसे देखकर आप भी कहेंगे वाह क्या आईडिया है।

1 Close up of postman delivering letters

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक फोटो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि एक एक शख्स ने ज्यादातर लोगों की तरह, अपने दरवाज़े के बगल में एक छोटी नेम प्लेट के बजाय, घर के बाहर एक झाड़ी में 19 नंबर लिखवा दिया है। शख्स ने 19 नंबर इतना बड़ा लिखवाया है कि पूरी झाड़ी पर ही कब्जा कर लिया है। अब ये बात तो तय है कि आप इस नेम प्लेट को बहुत दूर से ही देख सकते है। जिससे इन शख्स के घर आने वाले न ही लोगों को दिक्कत होगी और न ही इस घर में रहने वाले शख्स को।


ये तस्वीर सोशल मीडिया साइट एक्स (पूर्व ट्विटर) पर @NoContextBrits अकाउंट ने शेयर कि है। इस फोटो को अभी तक 1.2 मिलीयन लोग देख चुके हैं। वहीं कमेंट्स में यूजर्स प्रतीक्रिया देकर बता रहे हैं कि ये आईडिया कितना अच्छा था। एक यूजर कमेंट करते हुए लिखता था-“ये काफी क्रिएटिव  है”। वहीं एक अन्य यूजर लिखता है-“इस शख्स को डिलीवरी सर्विस से दिक्कत होगी”। जबकि एक यूजर सवाल करते हुए लिखता है- “क्या ये व्यक्ति भूलता रहा कि वह कहाँ रहता है?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen + ten =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।