Israel के लोग जीते है 100 साल! खाते है ये सुपरफूड - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Israel के लोग जीते है 100 साल! खाते है ये सुपरफूड

11 2
दुनिया में कुछ देश ऐसे हैं जिन्हें ब्लू जोन कहा जाता है। इजरायल भी कम आबादी वाला ही देश है।
Untitled Project 33 5
यहां के अधिक्तर लोग 100 साल से ज्यादा तक जीवित रहते हैं। क्योंकि इजरायल के लोग बीमारियों की चपेट बेहद कम ही आते है।
Untitled Project 41 5
ऐसा कहना है WHO की Life expectancy and healthy life expectancy रिपोर्ट का।
Untitled Project 31 7
इस रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल उन देशों में से एक है जहां के लोगों की उम्र दूसरे देशों से ज्यादा होती है।
Untitled Project 34 4
क्योंकि इजरायल के लोग नमक का बेहद कम सेवन करते हैं, इसलिए वो ज्यादा उम्र तक जीते हैं।
Untitled Project 35 6
दरअसल, नमत का ज्यादा सेवन करने से हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है।
Untitled Project 36 5
वहीं, इजरायल के लोग अपनी डाइट में ऐसे फूड्स शामिल करते हैं जिसमें पॉलीअनसेचुरेटेड और मोनोअनसेचुरेटेड फैट्स पाए जाते हैं।
Untitled Project 38 5
इजरायल के लोग अपनी डाइट में ऑलिव, सोयाबीन, सनफ्लॉवर, फ्लैक्स सीड्स के तेल, एवोकाडो, बादाम, शामिल करते हैं।
Untitled Project 39 5
इजरायल में लोग ब्रेड या अन्य उत्पाद बनाने के लिए साबुत अनाज के आटे का इस्तेमाल करते है।
Untitled Project 40 4
बता दें, जानलेवा बीमारियों से बचने के लिए इजरायल के लोग अपने न्यूट्रिशन का बेहद खास ख्याल रखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 + seven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।