सोशल मीडिया अपने आप में ही एक ऐसी दुनिया हैं जिसमे एंटर होते के साथ ही आप देश-विदेश की कई न्यूज़ अपने घर पर बैठे हुए ही पता लगा सकता हैं। साथ ही ये एक ऐसा माध्यम भी बन चुका हैं जिसके बिना अब आप दुनिया में रहने के बारे में सोच भी नहीं सकते हैं। इस सोशल मीडिया पर रोज़ आप ना जाने कितनी कहानियो को देखते सुनते और कई बार तो महसूस भी करते हैं। जिन्हे पढ़कर कभी तो आप इमोशनल हो जाते हैं तो कभी खुश।
कुछ इसी तरह की कहानी फिर एक बार सामने आई हैं जब जिसे पढ़ने के बाद आप कई तरह के सवाल उठाने लगते हैं। जी हाँ…! इस बीच सोशल मीडिया के गलियारों में एक कहानी या यूँ कहे की एक वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा हैं। जिसके मुताबिक एक लड़की ने जिसे 8 साल तक अपना भाई बताया उसी से अब शादी रचा ली। इस खबर को सुनने के बाद तो कई लोगो का दिमाग ही घूम गया।
8 साल तक लड़का बुलाती रही भईया आखिर में बन गया साइयाँ
विनी और जय नाम के एक कपल की ये स्टोरी आज कल सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेज़ी से वायरल हो रही हैं। इनको कई बार सोशल मीडिया पर रील्स शेयर करते हुए भी देखा गया हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो को विनी और जय के पेज ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. क्लिप में, युगल को एक साथ पोज़ देते हुए देखा जा सकता है जब वे अभी भी बहुत छोटे थे। विनी ने यह भी बताया कि उसने जय से शादी कर ली है और अब उनका एक बच्चा भी है। रील में बेबी की कुछ तस्वीरें भी नजर आ रही हैं।
पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “हम रिश्तेदार हैं और हमारी उम्र के फासले के कारण, मैं उन्हें सालों तक भैया कहती रही। इसलिए भैया टू सैयां”।
देखे वायरल वीडियो
ऑनलाइन साझा किए जाने के बाद वीडियो को अबतक करीब 5 मिलियन बार देखा जा चूका हैं। और यह अनुमान लगाने का कोई मतलब नहीं है कि सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं की प्रतिक्रियाओं की एक टन थी।
इस वीडियो को देखते ही एक यूजर ने लिखा, “यह मजाकिया नहीं है। मुझे अजीब लग रहा है।”
तो वही एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, “भैया को बुलाना कोई रिश्ता नहीं है! जो आपसे बड़ा है उसे भैया कह सकते हैं! लेकिन दुनिया को कैप्शन की जरूरत नहीं थी, बहुत अच्छा नहीं निकला।”