जिसे समझा मारा हुआ, वो तीन महीने बाद मोमोज़ खाते हुए मिला, हैरान कर देने वाली कहानी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जिसे समझा मारा हुआ, वो तीन महीने बाद मोमोज़ खाते हुए मिला, हैरान कर देने वाली कहानी

जानकारी के अनुसार बताया गया कि 31 जनवरी 2023 को बिहार के ध्रुवगंज का रहने वाला निशांतकुमार अपनी

कभी-कभी आपके सामने कुछ ऐसे कहानी सामने आ जाती है, जो आपके हैरान कर देती है। अब एक ऐसा ही मामला सामने आया है जो अप्पको भी सन्न कर सकता है। फिल्मों में आपने देख होगा की कोई मर जाता है लकिन कुछ साला बाद ही वो वापस कही देखने को मिल जाता है। कुछ लोग इसको दोबारा जन्म बताते है, तो कुछ ऐसे मामले को भूत आदि के नजरिये से भी देखते है। ठीक एक ऐसा ही मामला आज की खबर में है जो सभी को हैरान कर रहा है। 
1686908281 bihar man thought to be dead found eating momos in noida 6489bffaa7d3c
आपने ऐसे कई कहानी आपने पढ़ा होगा लेकिन इस कहानी में आपको कुछ अलग ही देखे को मिलेगा। उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के नोएडा में यह अजीबोगरीब वाकया हुआ है। सभी अचंभित रह गए जब वह व्यक्ति जिसे मरा हुआ माना जा रहा था उनकी आंखों के सामने आ गया। बताया गया कि बिहार के भागलपुर का रहने वाला निशांत कुमार ससुराल आने के बाद से लापता हो गया था। शख्स का नाम रवि बताया गया है। 
1686908943 untitled project (33)
रवि के परिजनों ने उस पर अपने साले निशांत के अपहरण का आरोप लगाया था। लेकिन इत्तेफाक से निशांत को नोएडा में देखा गया। निशांत कुमार, जिसे लगा कि वह मर गया है, कैसे जीवित रहा? इतने सालों में वह कहां थे.अब मामला आगे बढ़ा तो सब हैरानी से भरे हुए है। जानकारी के अनुसार बताया गया कि 31 जनवरी 2023 को बिहार के ध्रुवगंज का रहने वाला निशांतकुमार अपनी ससुराल बिहार आने के बाद लापता हो गया, लेकिन परिजनों को शक था कि रवि ने निशांत का अपहरण कर उसकी हत्या की होगी। 
1686908294 untitled project (32)
इसके लिए कई बार रवि के परिवार को जिम्मेदार ठहराया जा चुका है। गंभीर आरोपों से रवि के बड़े पिता की मौत हो गई थी। दिन बीते और इसी सिलसिले में एक दिन नोएडा में निशांत ने बेतरतीब ढंग से रवि को मोमोज खाते हुए देखा। जैसे ही दुकान मालिक फटे कपड़े पहने भिखारी को भगा रहा था, रवि ने उसे रोक लिया और दुकानदार से और मोमोज देने को कहा। 
रवि को निशांत के बारे में पता चला और उसने पुलिस को सूचित किया। अब मामले की जांच की जा रही है। वैसे आपको बता दे ऐसा ये कोई पहला मामला नहीं है जिसने सभी को हैरान किया है। इससे पहले भी बिहार के कई लोगों के साथ ऐसा हुआ है और पता करने पर वो शख्स कहीं और पाए गए है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।