आज समय काफी तेजी से बदल रहा है। जहां पहले के लोग कहीं आने जाने के पैदल या ज्यादा से ज्यादा किसी घोड़े गाड़ी आदि का सहारा लेते थे। फिर समय बदला और चीजे बदल गई। लोगों ने साइकिल नाम की चीज देखी, उस समय जिसके भी घर में साइकिल होती थी, वो उस गाँव या शहर का सबसे बड़ा आदमी माना जाता था। घर में साइकिल होना भी कई परिवारों के लिए बड़ी बात हुआ करता था। साइकिल उनको सबसे अलग बनता था, अमीर लोगों की पहचान की आज कोई कीमत नहीं रह गई है।
पर आपके दिमाग में कभी ये सवाल आया है कि पुराने समय में साइकिल की क्या कीमत होगी? अगर नहीं तो आप इस खबर को पूरा पढ़े। अब हाल ही में एक पुरानी साइकिल बिल की एक तस्वीर ऑनलाइन सामने आई है जो सभी को हैरान कर रही है। इस बिल को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है ट्विटर पर शेयर किया गया पुराना बिल कोलकाता के मानिकतला में कुमुद साइकिल वर्क्स नाम की एक दुकान का है। बिल में पेंसिल से आर्टिकल आइटम लिखा हुआ है जिस पर लिखा है, “लाइट के साथ एक सस्ती साइकिल और बेल नं. 1933. साइकिल की कीमत महज 18 रुपये है।
बिल के अनुसार यह बात 7 जनवरी 1934 की थी। तस्वीर के साथ ट्विटर यूजर ने लिखा, “अभी-अभी 90 साल पुरानी साइकिल का बिल मिला, सिर्फ 18 रुपये का मेरा मानना है कि उस समय 18 रुपये 1800 रुपये के बराबर होते हैं। क्या मैं सही हूं?” अब ये पोस्ट सोशल मीडिया पर सभी जगहों पर वायरल हो रही है। वायरल होने के बाद एक यूजर कमेंट करता है नहीं साहब, यह आज की भारतीय मुद्रा के लाखों में पार हो सकता है। 1947AD में सेना प्रमुख को मासिक वेतन के रूप में 250 मिलते थे जो अब दो लाख से ऊपर है। आप समझ सकते हैं, 11.6 ग्राम सोने की कीमत भी पांच रुपए से भी कम थी।
इस पोस्ट से पहले भी सोशल मीडिया पर कई ऐसे पोस्ट वायरल हुए हो जो आज की युवा जनरेशन को हैरान कर देती है। आज समय इतना बदल गया है कि जहां पहले के लोग गर्मी में किसी पेड़ आदि की छाव में बिताते थे, वही आज सभी लोग एसी में रहने लगते है। खैर आपको इस बिल को देखने के बाद कैसा लग रहा ही कमेंट सेक्शन में आप अपनी बात को जरूर रखे। एक सवाल भी आपके लिए क्या अपने कभी साइकिल चलाई है।