वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ इस केकड़े का नाम, 10 फीट लंबे पैर देखने में है बेहद खतरनाक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ इस केकड़े का नाम, 10 फीट लंबे पैर देखने में है बेहद खतरनाक

जापानी केकड़ा है, जो ब्रिटेन के ब्लैकपूल में सी लाइफ में रहता था। प्रोफेशनल स्टार रेसलर बिग डैडी

हर कोई अपने जीवन में कोई ऐसा काम करता है जिसको दुनिया में कोई शायद ही कर पाए। अपनी मेहनत से किये गए काम के बाद जब इंसान को खुशी होती है कि उसके किये गए काम को कोई जल्दी पूरा नहीं कर सकता है। इन कामों की एक सूचि बनाई जाती है जिसको गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड कहते है। इसमें शामिल होने वाले कुछ रिकॉर्ड तो ऐसे है जो शायद ही कोई पूरा कर सकें, वो रिकॉर्ड या तो प्राकृतिक रूप से मिले होते है या इतनी कड़ी मेहनत के बाद बने होते है कि कोई उनको पूरा कर सके। 
1676795812 330864086 138355829109059 6840891880676338562 n
हाल ही में गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया गया है, जिसमें एक काकड़े के बारे में बताया गया है। ये केकड़ा ऐसा है जिसको देखने के बाद आप भी एक बार के लिए सोच में पड़ जाएंगे। केकड़े का नाम डैडी बताया गया जिसके पैरों की कुल लंबाई 10 फिट 2.5 इंच है। ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जापान का ये केकड़ा आजकल हर जगह सोशल मीडिया पर चर्चे बटोर रहा है। अपने पैर की लंबाई ले कारण ये तेजी से वायरल हो रहा है। 

गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के इंटाग्राम के अकाउंट से शेयर इस पोस्ट को देख कर सच में कोई भी एक समय के लिया दर जाएगा। बिग डैडी नाम का केकड़ा एक जापानी केकड़ा है, जो ब्रिटेन के ब्लैकपूल में सी लाइफ में रहता था। प्रोफेशनल स्टार रेसलर बिग डैडी शर्ली क्रैबट्री के नाम पर केकड़े का नाम बिग डैडी रखा गया। जो ब्लैकपूल टॉवर रिंग में आया करते थे।
1676795793 int
इस केकड़े को देखने के बाद आप भी सच में बोलेंगे की इसका नाम बिलकुल ठीक बिग डैडी रखा गया है। सोशल मीडिया पर लोग इस पोस्ट पर जम कर लाइक, कमेंट और शेयर कर रहे है। अपने बड़े आकर और लंबे पैर लो लेकर ये केकड़ा काफी वायरल हो रहा है। लोग बोल रहे है अपने जीवन में कभी इतना बड़ा केकरा नहीं देखा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।