शादी…..! हर एक इंसान को इस दिन का कितना इंतज़ार होता हैं न? सबके अपनी शादी को लेकर कई सपने भी होते हैं तो कई प्लान्स भी. कोई इतनी शानदार शादी करना चाहता है कि लोग उसे हमेशा याद करें तो वहीं कुछ लोग इसे बहुत ही साधारण तरीके से करते हैं. वहीं कुछ लोग तो इतनी सस्ती शादी कर लेते हैं कि लोगों के लिए ये अजूबा बन जाता है. कुछ ऐसा ही किया है एक दुल्हन ने, जिसने 2 लाख के अंदर-अंदर अपना स्पेशल दिन पूरा कर लिया.
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के फ्लोरिडा में रहने वाली एक दुल्हन ने अपने स्मार्ट आइडिया के ज़रिये शादी की इतनी छोटी पार्टी दी कि उसे अपनी जेब से ज्यादा कुछ खर्च करना ही नहीं पड़ा. आमतौर पर दुल्हनें आजकल अपने आउटफिट पर ही 2-3 लाख रुपये खर्च कर देती हैं, लेकिन इस दुल्हन ने डेढ़ लाख के अंदर-अंदर शादी निपटा दी.
देखिये ज़रा सस्ती-सुंदर और प्यारी शादी
एम्बर डुप्रे नाम की महिला अपनी शादी में कम से कम पैसे खर्च करने को लेकर चर्चा में है. उसने जब अपनी शादी और रिसेप्शन की तस्वीरें इंटरनेट पर डालीं, तो हंगामा मच गया. एंबर ने अपनी पूरी शादी में सिर्फ 1 लाख 67 हज़ार रुपये खर्च किए थे. उसने घर के पीछे मौजूद लॉन में शादी कर ली. इस दौरान उन्होंने लेस वाली सफेद ड्रेस और सफेद फूलों का बुके लिया हुआ था और अपने बेटे के मौजूदगी में उन्होंने शादी की.
मात्र 2 लाख में निपटा डाली शादी
शादी के लिए कुल 1 लाख 67 हज़ार रुपये खर्च किए गए. टिकटॉक पर वीडियो डालकर खुद एंबर ने बताया कि उनकी वेडिंग ड्रेस अमेज़ॉन फैशन से खरीदी गई, जो सिर्फ 8000 रुपये की थी. उन्होंने कहा कि वे या तो शानदार शादी करतीं या फिर अपना घर बनातीं. उनके इस आइडिया को इंटरनेट पर लोगों ने खूब पसंद किया. बहुत से लोगों ने अपनी शादी की कहानियां बताईं. किसी ने कहा कि सिर्फ डिनर और एप्लिकेशन फीस देकर उनकी शादी हो गई. ज्यादातर लोगों का कहना था कि अब ऐसा ही होना चाहिए.