हिल स्टेशन पर जाने की जिद्द ने करवाया लड़की का दो महीने में तलाक, घर से भागकर रचाई थी शादी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हिल स्टेशन पर जाने की जिद्द ने करवाया लड़की का दो महीने में तलाक, घर से भागकर रचाई थी शादी

इस युवती की शादी दो महीने भी टिक नहीं पाई। हिल स्टेशन पर जाने की जिद्द से परेशान

शादियां और तलाक होना तो आज के दौर में मानों मामूली बात हो गई है। जितनी जल्दी लोग शादी करते है उतनी ही स्पीड से तलाक भी ले लेते हैं। आज तक आपने तलाक लेने की कई सारी वजहें देखी और सुनी होगीं। लेकिन इस बार जो मामाल सुर्खियों में बना हुआ है उसे सुनकर आपको यकीन नहीं होगा। ऐसा कुछ भी हो सकता है।
1685261576 assignment name in brief 8f2de9bc 45c3 11e7 9f7a 23d54b55bc46 1505209475
शादी के बाद हनीमून पर जाने और घूमने का शौक तो हर कपल को होता है। मगर कुछ कपल में एक पार्टनर कुछ ज्यादा ही घूमने  का शौकिन होता है लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि यही शौक किसी के तलाक की वजह भी बन सकता है। शादी के 2 महीने बाद ही एक युवक ने अपनी पत्नि को घूमने जाने की जिद्द करने पर तलाक दे दिया।
1685261621 6
 जी हां आपने सही सुना, घरवालों की मर्जी के बिना घर से भागकर शादी करने वाली युवती अपनी शादी दो महीने भी ठीक से चला नहीं पाई। हिल स्टेशन पर जाने की जिद्द से परेशान पति ने युवती को तीन तलाक दे दिया। युवती न तो मायके जा सकी और न ही सुसराल। एक रिश्तेदार के घर पर रह रही है। जाने क्या है मामला।
1685261635 ्
दरअसल, अमरोहा के एक मोहल्ले में रहने वाली एक लड़की का तीन साल से एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़की के पिता दिल्ली की एक फैक्टरी में नौकरी करते है और जब उसके अफेयर की खबर उसके घरवालों को भी लग गई। लड़की काफी समय से परिजनों पर प्रेमी के साथ जल्दी शादी कराने का दबाव बना रही थी लेकिन परिजन पहले बड़ी बेटी के लिए रिश्ता तलाश रहे थे।
अपनी शादी में देरी होते देख लड़की ने घर से भागकर प्रेमी संग शादी कर ली। घर से भागने के बाद लड़की से परिवारवालों ने सारे रिश्ते खत्म कर दिए थे। शादी के एक महीने बाद तक दोनों खुश थे लेकिन पत्नी की हिल स्टेशन घुमाकर लाने की जिद ने दोनों के रिश्ते में दरार ला दी। आए दिन दोनों के बीच झगड़े होने लगे थे। 
1685261649 f
एक हफ्ते पहले अपनी पत्नि के तानों से परेशान होकर युवक ने गुस्से में उसे तीन तलाक दे दिया। अपने पति के इस फैसले के बाद वो युवती मायके पहुंची तो परिवार के लोगों ने उसे सहारा देने से इंकार कर दिया। पति के घर और मां-बाप के घर से बेदखल होने के बाद युवकी ने फिलहाल एक रिश्तेदार के घर पनाह ले रखी है।
1685261658 ौ्ै
मामला फिर पंचायत के पास पहुंच गया। अब इस फैसले के लिए जुटी पंचायत में दोनों पक्षों के बीच सारी बातचीत तय हो चुकी है। हालांकि इस मामले में पुलिस स्तर पर कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। मगर सिर्फ हिल स्टेशन पर जाने की जिद्द की वजह से तलाक देने का  ये मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।