सोशल मीडिया पर जानवरों के क्यूट वीडियो की कोई कमी नहीं है, पर इन्ही वीडियो में से कुछ ऐसे वीडियो हमारे सामने आ जाते है जो सभी को सोच में डाल देते है। कभी-कभी इंटरनेट पर ऐसे कई वीडियो भी देखने को मिलते है जो किसी जानवर को छेड़ने के बाद कैसे चीजें बिगड़ जाती हैं इस चीज को भी बताती है। इसी तरह, एक कोबरा का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें उसे एक आदमी पर दो बार गोली मारने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है।
इंस्टेंट कर्मा नाम के एक ट्विटर अकाउंट ने इस वीडियो को शेयर किया है। जिसमें एक आदमी जमीन पर कोबरा को निशाना बनाते हुए बंदूक पकड़े देखा जा सकता है। कोबरा सांपों का राजा है और इसे बहुत ही घातक और खतरनाक बताया जाता है। इसके काटने से तुरंत किसी की भी जान जा सकती है। वीडियो में देखा जा सकता है कि आदमी सांप पर काफी दूर से निशाना साधता है और निशाना चूक जाता है।
आगे सांप को गुस्सा आता है और वह बदला लेने के लिए आदमी की तरफ काफी तेजी से भागता हुआ चला आता है। वीडियो शेयर करने के साथ लिखा हुआ है “कोबरा से लड़ने के लिए बंदूक मत लाओ।”
यहां वीडियो देखें-
Don’t bring a gun to a cobra fight! 🐍 pic.twitter.com/qGshAWdjHu
— Klip Entertainment (@klip_ent) December 16, 2022
सोशल मीडिया पर सामने आते ही इस वीडियो ने खूब सुर्खियां बटोरी। एक ट्विटर यूजर ने कहा “यदि आपका लक्ष्य बिंदु रिक्त से इतना घटिया है तो आपके पास बंदूक नहीं होनी चाहिए।” दूसरे ने कहा “जबरदस्ती किसी बेजुबान को छेड़ना नहीं चाहिए।” एक तीसरे यूजर ने भी शख्स की इस हरकत पर प्रतिक्रिया दी और कहा “इंसान इस ग्रह की सबसे घटिया प्रजाति है.वो चैन से नहीं रह सकता।”
दूसरी ओर इस घटना का मज़ाक उड़ा है। आपको बता दे कि वीडियो कहां का अभी तक साफ़ नहीं हो पाया है, लेकिन आपको साथ ही ये भी बता दे कि अगर आप भारत में ऐसा कुछ करते है आपको जेल भी जाना पड़ सकता है साथ ही आपके ऊपर काफी बड़ा जुर्माना लगाया जा सकता है। वैसे भी किसी भी जानवर के साथ गलत काम करना आपको ही भारी पद सकता है।