अपनी प्रेमिका से ननिहाल रात में मिलने पंहुचा शख्स, तभी गाँव वालों ने देखा और फिर हो गई बर्बादी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अपनी प्रेमिका से ननिहाल रात में मिलने पंहुचा शख्स, तभी गाँव वालों ने देखा और फिर हो गई बर्बादी

जानकारी के अनुसार एक युवक को अपनी प्रेमिका से मिलना तब भारी पड़ गया जब वो अपनी दिलरुबा

आपने बॉलीवुड का एक गाना तो सुना ही होगा ‘हम लाख छुपाए प्यार मगर दुनिया को पता चल जाएगा, लेकिन छुप-छुप के मिलने से मिलने के मजा तो आयेगा’। प्यार में मिलना जरुरी है लेकिन कभी-कभी यहीं मिलना मुसीबत की वजह बनती है। बिहार से कुछ एक ऐसी ही स्टोरी सामने आई है जिसमे अपने से मिलने के लिए शख्स उसके नानी के यहाँ पहुंच जाता है। फिर जो हुआ लड़का कभी सोच सकता है। 
1680944426 04 10 2022 ald shadi 23119004
मामला बिहार के जमुई के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के ककनचौर गांव का है जहां प्यार में पड़े एक जोड़े का गाँव के लोगों ने मंदिर में रात के तीन बजे शादी करा दी। शादी भी रात के अंधरे में फ़ोन के फ़्लैश लाइट जला कर हुआ। शादी के समय पूरा गाँव ही बाराती और सराती दोनों बन गई। शायद अभी तक का ये अपने तरीके का पहला शादी होगा। अब इस मामले की सोशल मीडिया पर खूब चर्चे हो रही है। 
1680944436 jamshedpur hindustan choudhary jamshedpur marriage organised deprived 6f022468 5e1f 11e7 9d38 39c470df081e
जानकारी के अनुसार एक युवक को अपनी प्रेमिका से मिलना तब भारी पड़ गया जब वो अपनी दिलरुबा से उसके गांव मिलने चला जाता है। लड़की का नाम पूजा कुमारी बताया गया जो अपने नानी के यहाँ रहने आई थी। इस बीच उसके प्रेमी को उससे मिले बिना रहा नहीं गया, वो लड़की से मिलने के लिए रात में उसके ननिहाल पहुंच जाता है। लेकिन जब वो अपनी प्रेमिका से इश्क़ फरमा रहा था तभी गाँव वालों की नजर उन पर पड़ जाती है। ग्रमीणों ने लड़के को पकड़ लिया।
1680944445 yourstory indian weddings
पकड़े जाने के बाद सभी के बीच अनेकों बात होने लगी थी कोई बोल रहा था इनको पुलिस के हवाले दे दिया जाए, तो कोई बोल रहा था इनकी आपस में शादी करा दी जाए और ठीक ऐसा ही हुआ लोगों ने रात ही में तीन बजे के आस पास उनकी शादी गाँव के ही एक मंदिर में करा दी। लोगों के मुताबिक इन दोनों के प्यार की कहानी कई दिनों से चल रही थी। जब गाँव वालों ने दोनों को एक साथ देखा तो उनकी शादी करा दी गई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।